anmolpreet singh hits fastest list a century by indian smashed in just 35 balls hundred in vijay hazare trophy | Anmolpreet Singh: List-A क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतकवीर, इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, लारा भी छूटे पीछे

admin

anmolpreet singh hits fastest list a century by indian smashed in just 35 balls hundred in vijay hazare trophy | Anmolpreet Singh: List-A क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतकवीर, इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, लारा भी छूटे पीछे



Fatest List-A Centuries: 26 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने लिस्ट-ए क्रिकेट में महारिकॉर्ड बनाया दिया है. दरअसल, इस बल्लेबाज ने इतिहास रचते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक जमाया और किसी भारतीय द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में यह कारनामा किया. उन्होंने इस एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 35 गेंद पर शतक जड़ा, जो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड है. 
अनमोलप्रीत सिंह की तूफानी पारी
दाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत ने 45 गेंद पर नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने केवल 12.5 ओवर में 165 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया. पंजाब ने एक विकेट पर 167 रन बनाए. कप्तान अभिषेक शर्मा (10) के जल्दी आउट होने के बाद अनमोलप्रीत ने प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम 164 रन पर आउट हो गई थी. पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार और लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने तीन-तीन विकेट लिए.
टूटा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड, लारा को भी पछाड़ा
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अनमोलप्रीत ने अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड था. उन्होंने 2009-10 में बड़ौदा की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंद पर शतक लगाया था. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रयाना लारा को भी भारतीय बल्लेबाज ने इस पारी से पीछे छोड़ दिया. लारा ने 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जमाया था. अगर विश्व रिकॉर्ड की बात करें तो अनमोलप्रीत की पारी लिस्ट ए में सबसे तेज शतकों की सूची में तीसरे नंबर पर है.
इस बल्लेबाज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक-फ्रेजर मैकगर्क के नाम पर है, जिन्होंने 2023 24 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ केवल 29 गेंद पर शतक जड़ दिया था. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नंबर आता है, जिन्होंने 2014-15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 31 गेंद पर शतक बनाया था. 
IPL में नहीं मिला खरीददार 
अनमोलप्रीत पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. हालांकि, अगले आईपीएल सीजन के लिए उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे.



Source link