Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयाग महाकुंभ में इन तिथियां पर करें स्नान… समस्त पापों से मिलेगी मुक्ति!

admin

Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयाग महाकुंभ में इन तिथियां पर करें स्नान... समस्त पापों से मिलेगी मुक्ति!

अयोध्या: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस साल 12 साल बाद प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन होगा. प्रयाग महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी 2025 को होगी. वहीं महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को अंतिम स्नान के साथ इस महापर्व का समापन होगा. हिंदू धर्म में कुंभ मेले को बहुत ही पवित्र माना जाता है. महाकुंभ की भव्यता और मान्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भी जातक महाकुंभ मेले में स्नान करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. कुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में भक्त स्नान करने में पहुंचते हैं. इस रिपोर्ट में जानते है कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की स्नान की प्रमुख तिथियां कौन-कौन सी हैं . दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 12 साल बाद दुर्लभ संयोग में इस बार प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ में स्नान का विशेष महत्व भी होता है.महाकुंभ के प्रमुख स्नान और तिथियांFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 13:36 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link