बहराइच: जिले के रहने वाले सलीम पिछले कई सालों से जड़ी बूटियों का काम करते आ रहे हैं. उनके पास जफरीन नाम का एक तेल बड़ा ही खास का है. इनका दावा है कि पुराने से पुराना जोड़ो का दर्द को यह तेल सही कर देता है. इसको बनाने के लिए एक दो नही बल्कि 84 जड़ी बूटियों की आवश्यकता पड़ती है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो 800 रुपये लीटर के हिसाब से इसकी कीमत होती है.
जाफरीन तेल कैसे होता है तैयार इस तेल को बनाने के लिए इसमें 84 जड़ी बूटियों को मिला कर तैयार किया जाता हैं. तब जाकर यह तेल बनकर तैयार होता है जिसको बनने में घंटे तक का समय लगता है. जाफरीन तेल 5 किलो कच्चे माल में 2 लीटर ही बनकर तैयार होता है. यह तेल दिखने में गढ़ा लाल रंग का होता है. तेल को बेचने वाले बहराइच जिले के सलीम नाम के शख्स इनका दावा है कि इस तेल को लगाने से जोड़ो के पुराने से पुराने खाज दर्द से राहत मिलती है और धीरे-धीरे जोड़ों का दर्द बिल्कुल सही हो जाता है.
कहां और कैसे मिलेगा 84 जड़ी बूटियों वाला तेलअगर आप भी इस तेल को लेने के बारे में सोच रहे हैं. तो आपको बहराइच शहर के कलेक्ट्रेट कचहरी के बाहर आना पड़ेगा जहां आपको कचहरी के गेट के बाहर जिले के अनारकली के पास रहने वाले शेख सलीम बड़े आराम से मिल जाएंगे. जो जमीन में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां को बिछा कर बैठे रहते हैं. आवाज लगाकर यह लोगों को जड़ी बूटियां के बारे में बताकर बिक्री करते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से जितना मर्जी लेना चाहें उतना तेल ले सकते हैं.
दर्द से मिलेगी राहतकई लोगों का कहना है कि इस तेल को लगाने से हर छोटा-बड़ा दर्द गायब हो जाता है. हालांकि, न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Tags: Bahraich news, Local18FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 11:57 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.