virat kohli dangerous records in Melbourne cricket ground india vs Australia test series| IND vs AUS: टेस्ट, टी20 या फिर वनडे… मेलबर्न में बरसते हैं विराट, ऑस्ट्रेलिया को डरा देंगे आंकड़े

admin

virat kohli dangerous records in Melbourne cricket ground india vs Australia test series| IND vs AUS: टेस्ट, टी20 या फिर वनडे... मेलबर्न में बरसते हैं विराट, ऑस्ट्रेलिया को डरा देंगे आंकड़े



India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. कोहली के फ्लॉप शो ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा रखी है. अगला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से होना है. निश्चित तौर पर मेलबर्न में विराट के आंकड़े फैंस को राहत देंगे. इस ग्राउंड पर विराट ने कई ऐतिहासिक पारियों को अंजाम दिया है. फॉर्मेट कोई भी हो लेकिन कोहली मेलबर्न में फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुए. 
कोई नहीं भूलेगा ये पारी
विराट कोहली की मेलबर्न में एक पारी सभी को याद होगी. कोहली ने सिंगल हैंड पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मैच निकाल दिया था. भारत की रोमांचक जीत से पूरा मैदान गूंज उठा. उस दौरान भी कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अहम मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए थे. मेलबर्न में कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 5 मैच में 99 की औसत से 198 रन ठोके हैं. 
टेस्ट और वनडे में शानदार रिकॉर्ड
कोहली के नाम इस मैदान पर वनडे में भी धांसू रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 6 पारियों में 42 की औसत से 252 रन ठोके हैं. वहीं, बात करें टेस्ट की तो उन्होंने 2011 से अभी तक 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.66 के औसत से 316 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक जबकि 2 फिफ्टी हैं. साल 2014 में कोहली ने 169 रन की दमदार पारी को अंजाम दिया था. 
ये भी पढ़ें.. जहीर खान के अंदाज में बॉलिंग… बच्ची के मुरीद हो गए सचिन तेंदुलकर, आई दिग्गज की याद
WTC Final की राह पर भारत
भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जद्दोजहत कर रहा है. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, गाबा में ड्रॉ ने सीरीज का रोमांच और भी बढ़ा दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कोहली का बल्ला मेलबर्न में चलता है या नहीं. 



Source link