जहीर खान के अंदाज में बॉलिंग… बच्ची के मुरीद हो गए सचिन तेंदुलकर, आई दिग्गज की याद

admin

जहीर खान के अंदाज में बॉलिंग... बच्ची के मुरीद हो गए सचिन तेंदुलकर, आई दिग्गज की याद



Sachin Tendulkar: भारत के कोने-कोने में क्रिकेट का टैलेंट देखने को मिलता है. ऐसे ही एक टैलेंट पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की नजर पड़ी, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक छोटी बच्ची की गेंदबाजी के सचिन मुरीद हुए जिसका एक्शन पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान जैसा था. उन्होंने जहीर से भी सवाल किया कि उनका बच्ची की गेंदबाजी के बारे में ख्याल है. दोनों ने बच्ची की खूब तारीफ की. 
सचिन ने वीडियो किया पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बच्ची का वीडियो पोस्ट किया. जिसमें बच्ची ने बेहतरीन अंदाज में गेंद को डिलीवर किया. सचिन तेंदुलकर एक्शन के मुरीद हो गए. उन्होंने लिखा, ‘स्मूथ, सहज और शानदार. सुशीला मीना के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान. क्या आपको भी यह नजर आता है. 
जहीर खान ने किया रिप्लाई
जहीर खान ने सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ‘आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूँ। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है – वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है!’ जहीर खान ने लंबे समय तक सचिन के साथ खेला. उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं. 
 (@ImZaheer) December 20, 2024

कैसा रहा जहीर का करियर?
जहीर खान का करियर बेहतरीन रहा. उन्होंने अपने 92 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले. हालांकि, टी20 में जहीर का लंबा योगदान नहीं रहा. उन्होंने महज 17 टी20 खेले जिसमें इतने ही विकेट झटके. टेस्ट में जहीर के नाम 311 विकेट जबकि वनडे करियर में उन्होंने 282 विकेट अपने नाम किए हैं. 



Source link