नोएडा के किसान हुए मालामाल, 1000/वर्गमीटर बढ़ गए जमीन के रेट, योगी के पिटारे से और क्या निकला – UP CM yogi Adityanath announce new land occupation rate for noida and greater noida farmers to get 10 percent plot check full details

admin

नोएडा के किसान हुए मालामाल, 1000/वर्गमीटर बढ़ गए जमीन के रेट, योगी के पिटारे से और क्या निकला - UP CM yogi Adityanath announce new land occupation rate for noida and greater noida farmers to get 10 percent plot check full details

लखनऊ. सीएम योगी ने शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट के अंतिम फेज के लिए भूमि देने वाले किसानों से अपने आवास में मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने नोएडा में भूमि अधिग्रहण के नए रेट का ऐलान किया. अब जमीन का रेट 4300/वर्गमीटर होगा. जमीन के बदले 10% प्लॉट भी मिलेगा. स्थानीय युवकों को कंपनियों में रोजगार मिलेगा. किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान होगा. सीएम योगी ने कहा कि प्रभावित किसानों के रोजगार-सेवायोजन का भी पूरा प्रंबध होगा. मुख्यमंत्री की घोषणा से किसान खुश नजर आए.सीएम योगी ने इस दौरान किसानों से कहा, ‘दशकों तक अंधकार में डूबा रहा जेवर अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है. अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है. पूरी दुनिया आपकी समृद्धि देखेगी. अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे. जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां किसान खुशी-खुशी भूदान कर रहे हैं.’सीएम योगी ने आगे कहा, ‘जेवर एयरपोर्ट के पास एमआरओ का भी विकास होगा. जेवर विमानों के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग का वैश्विक ठिकाना बनेगा. नोजेवर एयरपोर्ट 2040 तक 70 मिलियन यात्रियों की क्षमता वाला विशाल एयरपोर्ट होगा. जेवर एयरपोर्ट तक आरआरटीएस जाएगी. भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है. ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी होगी.’FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 18:22 IST

Source link