Ballia News: मदद करना अच्छा होता है. लेकिन यूपी में तो कुछ उल्टा ही हो गया. दोनों पैरों से चलने में असमर्थ दिव्यांग ने अपने पड़ोसी की मदद क्या कर दी. तो अब वो दर-दर भटकने को मजबूर हो गया. उसकी मां बकरी चराती है और पिता मजदूरी करते हैं. तब जाकर दो वक्त की रोटी इस परिवार को नसीब होती है. सरकार की योजनाओं का लाभ तो इस दिव्यांग को मिल गया लेकिन वो न्याय के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है. उसका नाम अभय राज है. उन्होंने बताया कि वो जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिड्ढा गांव के रहने वाले हैं.
पड़ोसी की मदद करना पड़ा भारी अभय राज को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला. उनको बलिया के सिंचाई विभाग में प्रशिक्षण के दौरान ₹84 हजार मिले. इस दौरान अभय के पड़ोसी ईश्वर दयाल उर्फ टुनटुन के बार-बार कहने पर उन्होंने अपने पड़ोसी को ₹42,000 दे दिए. काम हो जाने के बाद पड़ोसी ईश्वर दयाल ने दिव्यांग को ₹10,000 वापस कर दिए. लेकिन बाकी की धनराशि के लिए परेशान करने लगा.
फिर घर बुलाकर दी धमकीलगभग 1 साल बीत जाने के बाद भी पड़ोसी ने दिव्यांग का पैसा वापस नहीं किया. काफी समस्या होने के बाद अभय की मां ने शोर मचाया तो अभय को बड़े आदर से अपने घर ले गया. वहां पड़ोसी ने अभय से कहा, ‘आज के बाद पैसे की मांग मत करना.’ अभय ने इस बात का विरोध किया तो उसे पूरे परिवार ने बुरी तरह से मारा पीटा. इसके बाद अभय के सिर में गंभीर चोट आई. इसको लेकर दिव्यांग पुलिस चौकी, पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक के पास अपनी गुहार लगा चुका हैं. लेकिन उनका कहना है कि कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें – Farrukhabad News: ईमानदारी हो तो ऐसी! हाइवे पर मिला गहनों से भरा बैग, तो 2 लड़कों ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगी कहानी
क्या बोले थानाध्यक्षइस पूरे प्रकरण पर जब लोकल 18 ने थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा, ‘इस प्रकरण की जानकारी है. इस पूरे मामले को लेकर उस हल्के के उप निरीक्षक शंकर सिंह जांच कर रहे हैं. जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.’
Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:24 IST