संभल. यूपी के संभल में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, एक तरफ ASI की टीम कल खग्गू सराय में पहुंचेगी, जहां मंदिर की कार्बन डेटिंग की प्रक्रिया होगी. वहीं कल जुम्मे की नमाज भी होगी. पिछले हफ्ते जुम्मे को शाही जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी आ गए थे. इस बार फिर पुलिस ये संख्या कम करने के लिए कहेगी. मंदिर के बाद ASI की टीम शनिवार की सुबह शाही जामा मस्जिद भी जा सकती है. मस्जिद ASI के संरक्षण में है. ASI की टीम कल कितने बजे तक सम्भल पहुंचेगी उसका समय अभी क्लीयर नहीं है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी.गौरतलब है कि संभल में 46 साल पुराना मंदिर और कई कुएं मिले हैं. यह मंदिर शंकर भगवान का मंदिर है. इस मंदिर में शंकर भगवान के साथ-साथ हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित थी. इन दिनों यह मंदिर संभल जनपद के साथ-साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह मंदिर 1978 के बाद से लगातार बंद था. खग्गू सराय स्थित निकले शंकर भगवान के मंदिर में अब पूजा अर्चना शुरू हो गई है. आसपास के लोग भी यहां पर पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं.वहीं कुएं की खुदाई के दौरान भीतर से एक खंडित मूर्ति सोमवार को मिली थी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि अभी खुदाई के दौरान जो खंडित मूर्ति मिली है, वह माता पार्वती की है. इसके बाद खुदाई में गणेश जी की एक और मूर्ति भी मिली थी. मिली हुई मुर्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है. मूर्ति की प्रशासन की टीम जांच करेगी. स्थानीय लोगों ने मंदिर के ऊपर प्राचीन संभलेश्वर महादेव मंदिर नाम लिख दिया है और मंदिर की दीवारों पर हर-हर महादेव के नारे भी लिखे गए हैं.FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 02:01 IST