मुंबई से ट्रेन में खुशी-खुशी बैठा युवक, पत्नी से फोन पर बोला- ‘जल्द मिलूंगा..’, फिर जो हुआ, सिहर गए परिजन – UP man boarded at Antyodaya Express from Mumbai to siddharth nagar happily shockingly Got murder by miscreants in mid way family in grief

admin

मुंबई से ट्रेन में खुशी-खुशी बैठा युवक, पत्नी से फोन पर बोला- 'जल्द मिलूंगा..', फिर जो हुआ, सिहर गए परिजन - UP man boarded at Antyodaya Express from Mumbai to siddharth nagar happily shockingly Got murder by miscreants in mid way family in grief

सिद्धार्थनगर. यूपी के जनपद सिद्धार्थनगर जिले के युवक अनिल राजभर ने मुंबई से सफर शुरू किया लेकिन उसे अपनी हत्या का अहसास हो गया था. उसने आरोपियों की फोटो अपने घर पर भेज दी थी. हुआ भी वही, जिसका उसे अंदेशा था. उसका शव गांव पहुंचा. गांव में कोहराम मच गया. मामला सिद्धार्थनगर जिले के लोटन कोतवाली क्षेत्र के भिटपरा ग्राम पंचायत के बरगदवा गांव का है. सिद्धार्थनगर गांव का रहने वाला 38 वर्षीय अनिल राजभर मुंबई में काम करता था. चार महीने बाद काम करके कुछ पैसा कमा कर वह खुशी-खुशी अपने घर लौट रहा था. घर पर उसके बीवी बच्चे भाई-बहन उसके आने का इंतजार कर रहे थे.अनिल राजभर मुंबई से 15 दिसंबर की सुबह अंतोदय ट्रेन से सिद्धार्थनगर के लिए खुशी-खुशी निकला. उसने ट्रैन में बैठकर घर वालों से बात भी की. सब कुछ सामान्य था. करीब 11:00 बजे उसने अपने घर अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उसके पीछे ट्रेन में कुछ बदमाश लग गए हैं. उनसे उसकी कुछ कहासुनी भी हो गई है. उसे डर है कि वे लोग उसे मार डालेंगे. उसने अपनी पत्नी को बताया कि’ मैंने चुपके से उनकी फोटो भी खींच ली है जिसे भेज रहा हूं. अगर मेरे साथ कुछ घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार यही लोग होंगे. तुम इन लोगों को छोड़ना नहीं.’ यह सुनकर घरवाले परेशान हो गए और फिर उससे संपर्क बनाए रहे लेकिन दिन में 2 बजे के बाद उससे संपर्क नहीं हो सका. इसी परेशानी और उधेड़बुन में रात के 11:00 बज गए. अनिल राजभर की पत्नी और भाई के अनुसार 16 दिसंबर की रात 2:00 बजे मध्य प्रदेश के शामगढ़ थाने से उनके पास फोन आया. वहां के थाना इंचार्ज ने उन्हें वह दहला देने वाली खबर दी जिसका उन्हें अंदेशा था.थाना अध्यक्ष ने बताया कि ‘शामगढ़ स्टेशन की पटरी के पास एक शव मिला है जिसमें मौजूद आधार कार्ड और मोबाइल से पहचान हुई कि यह शव अनिल राजभर का है. आप लोग यहां आकर शव की शिनाख्त कर लें.’ यह सुनकर अनिल के घर पर कोहराम मच गया. उसका बड़ा भाई और कुछ रिश्तेदार बताए गए पते पर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने भाई के शव को देखा. उसके भाई ने बताया कि उनके भाई का शव टुकड़ों में बट गया था. सिर और एक हाथ भी गायब था. बचे हुए कपड़े और शव के हिस्सों से उन्होंने अपने भाई का शव होने की पुष्टि की.उनके भाई ने बताया कि थाने की पुलिस ने इस मामले की ट्रेन दुर्घटना में मृत्य की एफआईआर तो दर्ज की है। लेकिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया या नहीं, इसके बारे में पूछने पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई. शव से मिले कपड़े और अन्य सामानों को पुलिस ने उन्हें सुपुर्द कर दिया. मृतक अनिल राजभर के परिजनों का कहना है कि उनके भाई की हत्या वही व्यक्ति और उसके साथियों ने की है जिसकी फोटो अनिल ने उन लोगों के पास भेजी थी. परिजन भेजी गई तस्वीर में मौजूद व्यक्ति और उनके अन्य साथियों को इस हत्या के लिए दोषी मानते हुए उसे ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 22:20 IST

Source link