Success Story:10वीं में 83%, 12वीं में 85%, बीटेक में पाए 65%, 40 लाख की नौकरी छोड़ करने लगा ये काम

admin

Success Story:10वीं में 83%, 12वीं में 85%, बीटेक में पाए 65%, 40 लाख की नौकरी छोड़ करने लगा ये काम

Success Story, DJ Himanshu Mishra, Engineer Story: मध्यमवर्गीय परिवार में अक्सर युवाओं को यही सीख दी जाती है कि मन लगाकर पढ़ाई करो और अच्छी सी नौकरी करो. इसी को फॉलो करते हुए तमाम लड़के-लड़कियां अपने करियर का चुनाव करते हैं, लेकिन कई बार उनके मन में कुछ और करने की ललक रहती है. यही शौक आगे चलकर उनका प्रोफेशन बन जाता है. तमाम लोगों की कहानियां ऐसी होती है जो अपने जुनून के दम पर अपनी नई राह बना लेते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी डीजे हिमांशु मिश्रा की भी है.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हिमांशु का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. पिता की नौकरी दिल्ली में होने के कारण हिमांशु का भी बचपन यहां की तंग गलियों में बीता. पढ़ाई-लिखाई भी यहीं से हुई. लक्ष्मीनगर के एक पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा में उन्होंने 83% अंक हासिल किए. घर वालों की वाहवाही ने और हौसला बढ़ाया, तो उन्होंने 12वीं में 85% नंबर पाए.

IT Engineering Course: इंजीनियरिंग की पढ़ाई10वीं और 12वीं में अच्छे नंबरों के बाद अब बारी हायर एजुकेशन की थी. ऐसे में हिमांशु ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक में एडमिशन लिया. उन्होंने इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 65% नंबरों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसके बाद कई अलग-अलग आईटी कंपनियों में नौकरी करने लगे.

Atul Subhash Case: निकिता ने B.Tech के बाद किया था MBA, बन गई AI इंजीनियर, अतुल से कम थी कमाई?

IT Job Salary: 40 लाख तक की नौकरीहिमांशु ने एक बार नौकरी की राह पकड़ी तो वह आईटी फील्ड में लगातार आगे बढ़ते गए. अलग-अलग कंपनियों में उन्होंने बिजनेस एनालिस्ट से लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर तक की भूमिका निभाई. एक समय आया जब उन्हें 40 लाख रुपये सालाना तक की कमाई होने लगी, लेकिन उनके मन में म्यूजिक बसा था. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने वर्ष 2012 में नौकरी छोड़ दी और म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा. अब वह एक आईटी इंजीनियर से मशहूर डीजे हो गए हैं. उन्होंने कई फेमस एलबम में काम किया. अब डीजे हिमांशु मिश्रा ने पंजाबी गाना कुड़ी मैनू कैंदी लॉन्च किया है. इस तरह एक इंजीनियर डीजे बन गया.

RAS परीक्षा पास करके बना SDM, बेच दी IAS टीना डाबी के इलाके की जमीन
Tags: Allahabad news, Jobs, Mechanical engineer, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 21:01 IST

Source link