राजस्थान नहीं अब यूपी में भी करें खाटू श्याम का दर्शन, दूर-दूर से आ रहे भक्त

admin

राजस्थान नहीं अब यूपी में भी करें खाटू श्याम का दर्शन, दूर-दूर से आ रहे भक्त

सहारनपुर: श्रीकृष्ण के आशीर्वाद स्वरूप श्री खाटू श्याम जी को “कलयुग के देवता” के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से खाटू श्याम जी की शरण में आता है उसे हर संकट से मुक्ति मिलती है. भक्त उन्हें “हारे का सहारा” मानते हैं.

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है. प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी खाटू श्याम जी का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जो लोग राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन करने नहीं पहुंच पाते, वे सहारनपुर में खाटू श्याम जी के मंदिर में पहुंचकर उनके दर्शन कर सकते हैं.

साथ में ये दो भगवान भी विराजमानयह मंदिर सहारनपुर के कस्बा गागलहेड़ी से तीन किलोमीटर दूर खजूरी अकबरपुर नागल हाइवे पर बनाया गया है. इस मंदिर को भक्तों ने चंदा जुटाकर लगभग 18 से 20 लाख रुपए से तैयार कराया है. मंदिर में खाटू श्याम जी के साथ माँ काली और हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. इस मंदिर के बनने से लोगों का कहना है कि अब उन्हें बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए राजस्थान जाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. दिल मे श्रद्धा हो तो भगवान हर मंदिर में आपको उसी स्वरूप में विराजमान मिलेंगे.

चार मार्च को हुई थी प्राण प्रतिष्ठाग्रामीण सुखपाल सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि श्री खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था. 4 मार्च 2024 में श्री खाटू श्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई. पौराणिक मान्यता के अनुसार, श्री खाटू श्याम जी को श्री कृष्ण जी का अवतार माना गया है. इसलिए भक्त इन्हें ‘श्री श्याम’, ‘श्री श्याम बाबा’, ‘हारे का सहारा’ व अन्य नामों से भी पुकाराते हैं.

बाबा की कृपा से बदली जिंदगीश्री खाटू श्याम मंदिर को लेकर भक्तों में ऐसा विश्वास है कि यहां आकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मंदिर में पहुंचे कुछ निराश लोगों पर बाबा की कृपा ऐसी हुई कि उनकी जिंदगी ही बदल गई. सहारनपुर के इस मंदिर में समय-समय पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है. पूरे मंदिर का निर्माण लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है. जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है, हजारों की संख्या में लोग मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 20:07 IST

Source link