चित्रकूट के इस रेल कर्मचारी ने क्या किया ऐसा, दिल्ली में होंगे सम्मानित

admin

comscore_image

चित्रकूट: कहते हैं कि अगर इंसान के अंदर कुछ कर सकने की चाह हो तो वो हर मुकाम पा सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कि चित्रकूट के एक रेल कर्मचारी ने जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक ऐसा काम किया है कि अब उन्हें रेलमंत्री खुद अपने हाथों से सम्मानित करने जा रहे है. ये रेल कर्मचारी चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में ट्रैक मेंटेनर के पद में तैनात हैं.अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कारहम बात कर रहे हैं कि उत्तर मध्य रेलवे के चित्रकूट में रहने वाले ट्रैक मेंटेनर के पद पर तैनात मनमोहन मिश्र की. उन्हें उत्तर मध्य रेलवे की ओर से अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. इस पुरस्कार के लिए उत्तर मध्य रेलवे के जिन पांच कर्मचारी व अधिकारी को चुना गया है, उनमें से एक चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर तैनात मनमोहन मिश्र भी हैं. उन्हें स्क्रैप मैटेरियल के निस्तारण में योगदान देने के लिए भारत मंडपम (दिल्ली) में 21 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा.सुबह 4 बजे शुरू कर देते हैं काममनमोहन मिश्र ने लोकल 18 को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के पांच कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, जिसमें उनका भी नाम है. उन्हें यह पुरस्कार स्क्रैप मैटेरियल का निस्तारण करने के लिए दिया गया है. उन्होंने एक साल में 4200 टन स्क्रैप मैटेरियल को सही समय में बेचकर रेलवे का मुनाफा करवाया है. मनमोहन के अनुसार, वे नौकरी के दौरान सुबह 4:00 बजे ही रेलवे ट्रैक की मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए रेलवे ट्रैक पर पैदल ही निकल जाते है. मनमोहन कहते हैं, “अब मुझे रेल मंत्री सम्मानित करेंगे जो मेरे लिए गर्व की बात है”.FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 19:09 IST

Source link