ravichandran ashwin grand welcome at home in chennai after taken retirement from international cricket | ब्रिस्बेन से चेन्नई पहुंचे अश्विन का जोरदार वेलकम, बैंड-बाजे के साथ घर में यूं हुई एंट्री- VIDEO

admin

ravichandran ashwin grand welcome at home in chennai after taken retirement from international cricket | ब्रिस्बेन से चेन्नई पहुंचे अश्विन का जोरदार वेलकम, बैंड-बाजे के साथ घर में यूं हुई एंट्री- VIDEO



Ashwin Grand Welcome at Home Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई पहुंच गए हैं. वह आज (19 दिसंबर) सुबह एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके बाद घर के लिए रवाना हुए. घर पहुंचे अश्विन का उनके परिवार के अलावा उनके करीबी दोस्तों और पड़ोसियों ने बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया. 
अश्विन का जोरदार स्वागत
अश्विन जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो फैंस ने उन्हें घेर लिया. हालांकि, अश्विन ने फैंस के साथ सेल्फी नहीं खिंचवाते हुए प्राइवेसी का अनुरोध किया. अपने घर पहुंचने के बाद अश्विन के परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे और उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. 38 साल के अश्विन भी अपने परिवार से मिलकर खुश दिखे. कई लोगों को उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए भी देखा गया. वहीं, कुछ लोगों ने फूलों की माला पहनाकर अश्विन का स्वागत किया.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अश्विन ने अचानक लिया संन्यास
अश्विन ने ब्रिसबेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट के खत्म होते ही अचानक संन्यास लेने का फैसला किया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मैच के बाद अश्विन आधिकारिक घोषणा करने के लिए रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे और उसके तुरंत बाद चले गए. अश्विन ने कहा, ‘यह इंटरनेशनल लेवल पर सभी फॉर्मेट में एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन होगा.’
अश्विन ने आगे कहा, ‘यह वाकई बहुत भावुक पल है…यह एक ऐसा खेल है जिसने मुझे सबकुछ दिया है. मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर मुझमें अभी भी कुछ दमखम बाकी है, लेकिन मैं क्लब स्तर के क्रिकेट में इसे दिखाना चाहता हूं. मैंने रोहित और अपने अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें बनाई हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोहित, विराट (कोहली), अजिंक्य (रहाणे), (चेतेश्वर) पुजारा, जिन्होंने शानदार कैच लपके हैं और मुझे इतने सालों में जितने विकेट मिले हैं, उनमें इन सभी का बाद योगदान रहा.’ इस क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘जाहिर है कि बहुत से लोगों को धन्यवाद देना है, लेकिन अगर मैं बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद नहीं देता तो मैं अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल हो जाऊंगा.’
अश्विन का करियर
अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे बॉलर हैं. उन्होंने 765 विकेटों के साथ करियर को विराम दिया. टेस्ट में भी वह कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे सफल भारतीय बॉलर हैं. अश्विन के नाम 537 टेस्ट विकेट हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट में अश्विन ने 116 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए. 65 टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज होने का गौरव हासिल किया. फिलहाल वह 41 मैचों में 195 शिकार के साथ WTC के विकेट लेने वाले चार्ट में सबसे आगे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन 190 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.



Source link