चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक खड़े ट्रक में देखते ही देखते एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया. बता दें कि चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी चौराहे के पास एक सीमेंट से भरे ट्रक में खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया. इस दौरान ट्रक में भीषण आग लग गई. हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया. वहीं, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए.
खाना बनाते समय लगी आगजानकारी के मुताबिक ट्रक चालक इंद्रपाल और परिचालक राहुल सिंह सीमेंट लेकर अमेठी से राजापुर पहुंचे थे, लेकिन मजदूर न मिलने के कारण वह रात में ट्रक से सीमेंट नहीं उतार सके. इस दौरान दोनों ने पेट्रोमैक्स सिलेंडर से ट्रक के केबिन में खाना बनाना शुरू किया. इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
ट्रक चालक ने दी जानकारीवहीं, ट्रक चालक इंद्रपाल ने बताया कि जैसे ही वह लोग खाना बनाने लगे. सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग की लपटों को देखकर हम दोनों ने जल्द ही ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं, ट्रक चालक ने बताया कि इस हादसे में ट्रक के केबिन में रखी 6000 रुपए नगद राशि और एक मोबाइल जलकर राख हो गया.साथ ही ट्रक में रखा अन्य सामान भी पूरी तरह जल गया. हम लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस और ट्रक मालिक को दे दी गई है.
Tags: Chitrakoot News, Fire incident, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 08:11 IST