Shahjahanpur Road Accident: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की हो गई मौत, ट्रक-कार के बीच टक्कर

admin

Shahjahanpur Road Accident: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की हो गई मौत, ट्रक-कार के बीच टक्कर

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में स्थित हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरूष शामिल है. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतकों के परिजनों ने सड़क हादसे की सूचना दे दी है.बताया जा रहा है कि कार में सवार कई लोग कासगंज, ऐटा और रामपुर जिले के रहने वाले थे. ट्रक किच्छा से भोपाल चावल लेकर जा रहा था. घटना के चश्मदीदों के मुताबिक अर्टिगा कार हाईवे पर आवारा पशु से टकराई और इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैयपाल चौराहेके पास कटरा की ओर जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी लोगों को.
बताया जा रहा है कि कार में टक्कर लगने के कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. कार में झांककर देखा तो सभी लोग खून से लथपथ थे. ग्रामीणों ने पहले पुलिस को हादसे की सूचना दी और फिर लोगों को कार में से निकालने की कोशिश करने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले जाया गया. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 07:58 IST

Source link