Unbreakable Cricket Record: टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन ने मंगलवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. करियर के कई यादगार लम्हों को लेकर अश्विन एक इमोशनल विदाई के साथ आगे बढ़े. अपने शानदार करियर में फिरकी मास्टर ने न सिर्फ बल्लेबाजों में खौफ भरा बल्कि कई रिकॉर्ड्स बनाए. हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे तोड़ना तो दूर बल्कि किसी के लिए बराबरी करना भी मुश्किल है.
अनिल कुंबले को पछाड़ चुके अश्विन
अश्विन ने साल 2011 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर पहले ही मैच को यादगार बनाया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कब वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बन गए किसी को एहसास भी नहीं हुआ. अश्विन ने सबसे तेज 250, 300 और 500 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने कुंबले के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को ऐसा ध्वस्त किया कि अब अश्विन की बराबरी करने के लिए भी किसी भी खिलाड़ी का पूरा करियर लग सकता है.
मुरलीधरन के बाद नंबर-2 पर अश्विन
श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने महज 87 मैच में यह कारनामा कर दिखाया था, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन मुरलीधरन के बाद दूसरे अश्विन हुए जो उनके सबसे करीब नजर आए. अश्विन ने 500 विकेट लेने के लिए 12 साल और 98 टेस्ट लिए. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने इस आंकड़े को छुआ था.
तीसरे नंबर पर खिसके कुंबले
कुंबले और अश्विन के अलावा टॉप-10 की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नजर नहीं आता है. अनिल कुंबले ने भी यह आंकड़ा इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2006 में मोहाली में छुआ था. फर्क इतना था कि कुंबले को यहां पहुंचने के लिए 105 टेस्ट लगे थे. 18 साल तक कुंबले का रिकॉर्ड कायम रहा लेकिन अश्विन ने इसे 2024 में ध्वस्त कर दिया.