आगरा. आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में महिला को बंधक बनाकर रेप करने और वेश्यावृति के धंधे में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला पति से विवाद के बाद टूंडला से ताजगंज के एक होटल में ठहरने आई थी. टूंडला पुलिस ने होटल संचालक, उसके दो साझीदारों और दो ग्राहकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कुछ महीने पहले उसका पति से विवाद हो गया था. विवाद को बाद पति को बिना बताए टूंडला से आगरा आ गई और फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में ठहर गई. महिला का आरोप है कि होटल संचालक अनिल यादव और उसके साथियों ने कोल्ड ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. बेहोश हो जाने पर रेप किया और अश्लील वीडियो भी बना लिए. बाद में वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. होटल संचालक ने होटल में ही उसे वेश्यावृति करने पर मजबूर कर दिया.
स्कूटी में जा रहा था विदेशी नागरिक, पुलिस से बोला – ‘मैं तो…’ तलाशी में जो मिला, चौंधिया गई आंखें
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि होटल में दो ग्राहक नियमित रूप से आने लगे तो उन्हें अपनी आपबीती बताई. उन्होंने महिला को होटल से निकालने और वापस पति के पास भेजने का भरोसा दिलाया. दोनों ग्राहक महिला को होटल से ताजगंज क्षेत्र में अपने घर ले आए लेकिन उनकी नीयत बदल गई और उसे घर में कैद कर लिया. दोनों जबरन पत्नी बनाकर रखने लगे. करीब तीन माह तक दोनों ने महिला को घर में बंधक बनाकर रखा. नवदुर्गा के समय 9 अक्टूबर को मौका पाकर महिला घर से भगा निकली. कुबेरपुर पहुंचकर उसने अपने पति को फोन करके अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया. पति उसे अपने साथ घर ले गया.
प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, दोनों घुस गए कमरे में, सुबह दरवाजा खुला तो खिसक गई पैरों तले जमीन
एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी महिला ने टूंडला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी.एफआईआर यहां ट्रांसफर की गई है. महिला के बयान कोर्ट में कराए जाएंगे. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Agra news, Agra Police, Bizarre news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 22:39 IST