गाजियाबाद : लोकसभा में मंगलवार को एक देश, एक चुनाव बिल पेश किया गया. इस बिल पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े. अब इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया है. जेपीसी की सिफारिशें मिलने के बाद अब देश की सरकार के सामने अगली चुनौती इसे संसद से पास कराने की होगी. वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा बिल संविधान संशोधन विधेयक है. इसलिए लोकसभा और राज्यसभा में इस बिल को पास कराने के लिए विशेष बहुमत की आवश्यकता होगी.
गौरतलब है कि किसी भी संविधान संशोधन विधेयक को पास करने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. लोकसभा की 543 सीटों में एनडीए के पास अभी 292 सीटें हैं. इस बिल को पास करने के लिए लोकसभा के 362 सदस्यों का मत जरूरी है वहीं राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत के लिए 164 सीटें जरूरी हैं. वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकल 18 ने गाजियाबाद के लोगों से बात की और राय जानने का प्रयास किया.
देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूतसोमपाल सिंह ने बताया कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन का बिल अगर संसद से पास होता है तो अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम लोगों को भी फायदा होगा. क्योंकि जब चुनाव आते हैं तो सारे काम रुक जाते हैं. और हम लोग काफी परेशान होते है. अगर यही चुनाव पूरे देश में एक साथ हो जाएगा तो बार-बार हमें हमारे कामों से और हमारी चीजों से वंचित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और उसमें सुधार आएगा.
सरकारी पैसों की होगी बचतगाजियाबाद के विनीत ने बताया कि एक साथ देश में चुनाव कराने से सरकार के पैसों की बचत होगी. देश में हर साल अलग-अलग समय पर विधासनभा चुनाव होते हैं. एक ही समय पर चुनाव होने पर सरकार का बहुत पैसा बच जाएगा. चुनाव के समय आचार संहिता लागू हो जाती है और परिणाम जारी होने तक विकास कार्य रुक जाते है. एक देश-एक चुनाव में ऐसा नहीं होगा.
सरकारी कर्मचारियों की मुश्किल होगी कमगाजियाबाद की रहने वाली रूपा सिंह ने बताया कि वन नेशन वन इलेक्शन से एक नहीं बहुत सारे फायदे होंगे. चुनाव के समय देशभर में सेना के जवान से लेकर शिक्षक, पुलिस कर्मी समेत सभी सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है, इससे उनके सरकारी काम में भी असर पड़ता है. ऐसे में साल में एक ही बार में इस तरह की आवश्यकता पड़ेगी.जिस चीज से पब्लिक को लाभ होगा वही इस देश की सरकार को करना चाहिए.
विपक्ष का काम है सिर्फ बातों को टालनासत्येंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि देश उन्नति की तरफ जा रहा है. एक बार वन नेशन वन इलेक्शन का बिल भी पास हो जाए. जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लाभ होगा. विपक्ष का काम है सिर्फ बातों को टालना और मुद्दों से भटकना. इसलिए विपक्ष इस मुद्दे से भटकाना चाहता है. लेकिन सरकार को सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए.और वह नेशन वन इलेक्शन को पास कराने के लिए हर कदम उठाना चाहिए.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 20:38 IST