Ground Report: बलिया में BJP नेता के कैंप कार्यालय पर चला CM योगी का बुलडोजर, बोले- हमें तो अपनों ने …

admin

Ground Report: बलिया में BJP नेता के कैंप कार्यालय पर चला CM योगी का बुलडोजर, बोले- हमें तो अपनों ने ...

बलिया : “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमारी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था. ये कहावत बलिया के बीजेपी नेता सुरेन्द्र सिंह पर पूरी तरह से फिट बैठती है . सही सुना आपने बलिया में भाजपा नेता के कैंप कार्यालय पर ही बाबा का बुलडोजर चल गया है. इस घटना के बाद जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह को प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा है. दरअसल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह के कैंप कार्यालय पर नगर पालिका का बुलडोजर चल गया. कार्यालय के जमींदोज होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही धरने पर बैठ गए हैं.

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बिना कोई नोटिस दिए और हमसे बात किए कार्यालय को तोड़ दिया है. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे. बीजेपी नेता का आरोप है कि भाजपा में सपा के कई दलाल सक्रिय है जिनके षड्यंत्र से यह भाजपा कैंप कार्यालय तोड़ा गया है. भाजपा नेता का साफ तौर पर कहना है कि यह धरना सरकार के विरोध में नहीं है बल्कि, मनमानी करने वाले प्रशासन के विरोध में है.

12 साल पहले भी चला था बुलडोजरभाजपा नेता ने बताया कि लगभग 12 साल पहले सपा के कार्यकाल में इस कार्यालय को तोड़ा गया था. इसके बाद आंदोलन किया हुआ और अंत में जिला प्रशासन ने इस कार्यालय को पुनः बनवाया. उसके बाद बसपा ने भी इस कार्यालय को तोड़ने का षड्यंत्र किया लेकिन टूटा नहीं. एक बार फिर षड्यंत्र करके जिला प्रशासन ने कैंप कार्यालय को तोड़ा है. अब जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू हो चुका है. भाजपा नेता का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आवश्यकता पड़ी तो इस आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा.

निष्कर्ष: अतिक्रमण हटाने के क्रम में भाजपा के कैंप कार्यालय को तोड़ा गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि जिस स्थल से अतिक्रमण हटाया गया है. वहां एक छोटा पार्क बनाया जाना है. यह जगह पार्क के लिए चिह्नित थी.लेकिन, भाजपा नेता का कहना है कि जिला प्रशासन और सपा का षड्यंत्र है. अब तो समय बताएगा की यह धरना सही है या जिला प्रशासन का निर्णय…
Tags: Ballia news, Ground Report, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:41 IST

Source link