संभल-बनारस के बाद अब UP के इस शहर में मिला शिव मंदिर, मुस्लिम बहुल इलाके से कराया गया कब्जा मुक्त

admin

संभल-बनारस के बाद अब UP के इस शहर में मिला शिव मंदिर, मुस्लिम बहुल इलाके से कराया गया कब्जा मुक्त

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में मंदिर मिलने सा सिलसिला लगातार जारी है. संभल और वाराणसी के बाद अब एक और मंदिर अलीगढ़ में मिला है. यहां प्राचीन शिव मंदिर मिलने की खबर सामने आई है. यह मंदिर थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में है, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र माना जाता है. दावा किया जा रहा है कि ये मंदिर 70 साल से अधिक पुराना है.

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक पहले इस क्षेत्र में हिंदू परिवार रहामकरते थे. हिंदू परिवारों के मकान बेचकर चले जाने के बाद, मंदिर पर मुस्लिम समुदाय का कब्जा हो गया था. शिव मंदिर की खोज के बाद, हिंदू संगठनों और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंदिर को कब्जा मुक्त कराया. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई की गई और वहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई.

मकान बेचकर चले गएस्थानीय नागरिकों ने बताया कि सराय रहमान की कंजर वाली गली में पहले हिंदू परिवारों का निवास था. मंदिर इसी दौरान स्थापित हुआ था. हिंदू परिवारों के मकान बेचकर चले जाने के बाद मंदिर की मूर्तियों को भी उनके द्वारा हटा लिया गया. इसके बाद वहां पूजा-अर्चना बंद हो गई. नगर निगम ने बाद में मंदिर के स्थान पर मिट्टी डाल दी, जिससे यह बंद हो गया था.

करणी सेना ने उठाई आवाजअखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर पर मुस्लिम समुदाय का कब्जा है. इसके बाद, हिंदू संगठनों ने मिलकर इस मंदिर को कब्जा मुक्त कराया.

15 मंदिरों पर कब्जाचौहान ने आगे बताया कि करणी सेना ने महानगर में करीब 15 ऐसे मंदिरों को चिह्नित किया है, जिन पर मुस्लिम समुदाय का कब्जा है. संगठन का कहना है कि इन सभी मंदिरों को जल्द ही कब्जा मुक्त कराया जाएगा.

पुलिस ने शुरू की जांचइस मामले में अलीगढ़ एसपी सिटी मृगांक पाठक ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर मिलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. यह भी शिकायत मिली है कि मंदिर पर अवैध कब्जा किया गया था. प्रशासन ने कहा है कि इस संबंध में जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी. यह घटना धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. प्रशासन ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है.
Tags: Hindu Temple, Local18FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 14:51 IST

Source link