chemicals present in hair dyes and straighteners can increase risk of breast cancer | सजने-संवरने की आदत से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा, हेयर डाई और स्ट्रेटनर का सच जान लीजिए!

admin

chemicals present in hair dyes and straighteners can increase risk of breast cancer | सजने-संवरने की आदत से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा, हेयर डाई और स्ट्रेटनर का सच जान लीजिए!



सजना-संवरना हर किसी की आदत का हिस्सा है, खासकर महिलाओं के लिए. बालों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए हेयर डाई और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल आम हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही आदत आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकती है? हालिया रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि हेयर डाई और केमिकल स्ट्रेटनर का अधिक इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायर्नमेंटल हेल्थ साइंसेज की एक स्टडी में पाया गया कि हेयर डाई और स्ट्रेटनर में मौजूद केमिकल्स शरीर में हार्मोनल बदलाव कर सकते हैं, जिससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. रिसर्च के मुताबिक, जो महिलाएं नियमित रूप से हेयर डाई का इस्तेमाल करती हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 9% से 60% तक बढ़ जाता है. खासकर गहरे रंग के हेयर डाई का असर ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
स्ट्रेटनर के खतरनाक केमिकल्सस्ट्रेटनर में भी फार्मल्डिहाइड और पैराबेन्स जैसे केमिकल्स होते हैं, जो हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं. इन केमिकल्स का लंबे समय तक उपयोग करने से शरीर में टॉक्सिन्स का स्तर बढ़ जाता है, जो कैंसर कोशिकाओं के विकास को प्रेरित कर सकता है.
ब्रेस्ट कैंसर के अन्य रिस्क फैक्टर* अनियमित लाइफस्टाइल* जंक फूड का अधिक सेवन* ज्यादा शराब और तंबाकू का इस्तेमाल* शरीर में हार्मोनल बदलाव
खुद को बचाने के उपाय* हेयर डाई और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कम करें.* नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का विकल्प चुनें.* बालों को कलर करने के लिए मेंहदी या हर्बल डाई का इस्तेमाल करें.* नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराएं.* हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और बैलेंस डाइट लें.
विशेषज्ञों की रायडॉक्टर्स का कहना है कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का ज्यादा उपयोग शरीर के हार्मोन्स पर गहरा असर डाल सकता है. इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सजने-संवरने के लिए नेचुरल और सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link