jasprit bumrah breaks kapil dev record of most test wickets by an indian in australia ind vs aus 3rd test | IND vs AUS, 3rd Test: इस बार कपिल देव… बुमराह ने तोड़ा एक और महारिकॉर्ड, ब्रिस्बेन में रच दिया इतिहास

admin

jasprit bumrah breaks kapil dev record of most test wickets by an indian in australia ind vs aus 3rd test | IND vs AUS, 3rd Test: इस बार कपिल देव... बुमराह ने तोड़ा एक और महारिकॉर्ड, ब्रिस्बेन में रच दिया इतिहास



Most Test Wickets in Australia by Indians: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाज कर रहे हैं. पर्थ में भारत की बड़ी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. ब्रिस्बेन में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने पंजा खोलते हुए कुल 6 विकेट चटकाए. इस मैच की दूसरी पारी में जैसे ही बुमराह ने दो विकेट लिए, वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबज बन गए. उन्होंने दिग्गज भारतीय कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ा और इस मामले में नंबर-1 बन गए.



Source link