14 चौके.. 5 छक्के, टीम इंडिया ने खो दिया विध्वंसक बल्लेबाज, संन्यास के बाद भी बना गेंदबाजों का काल

admin

14 चौके.. 5 छक्के, टीम इंडिया ने खो दिया विध्वंसक बल्लेबाज, संन्यास के बाद भी बना गेंदबाजों का काल



टीम इंडिया में कई युवा चेहरे चमकते नजर आ रह हैं. लेकिन अगर वो होता तो आईसीसी ट्रॉफी का सूखा जल्द ही खत्म हो जाता. क्रिकेट फैंस समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की, जिनके बल्ले की दहाड़ संन्यास के बाद भी कम नहीं हुई है. भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया. लेकिन फैंस के दिलों में ‘गब्बर’ अभी भी राज कर रहे हैं. लंबे समय तक टीम इंडिया में वापसी के बुलावे का इंतजार करते-करते शिखर धवन ने 24 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन अब भी उनके अंदर क्रिकेट की आग उबलती नजर आ रही है. बेताज बादशाह के अंदाज में धवन ने बिग क्रिकेट लीग (Big Cricket League) आतिशी सेंचुरी ठोकी. 
49 गेंद में ठोक दिया शतक
धवन को यूं ही नहीं ‘मिस्टर आईसीसी’ का टैग मिला है, ऐसे टूर्नामेंट्स में गब्बर की अलग ही दहशत देखने को मिलती थी. फैंस को थकी आंखो को सुकून तब मिला जब यूपी ब्रिज स्टार्स की टीम की तरफ से धवन ने बल्ले की धमक दिखाई. उन्होंने महज 49 गेंद में ही ही सेंचुरी ठोक डाली. गेंदबाजों का काल बनकर उतरे धवन ने 63 गेंद में 119 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. 
207 रन की पार्टनरशिप
धवन ने 188.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डालीं. उन्होंने अपने साथी समीउल्लाह शिनवारी के साथ मिलकर 207 रन की पहाड़नुमा पार्टनरशिप की.  शिनवारी ने भी सेंचुरी ठोकी और 46 गेंद में 111 रन बना दिए. धवन की कप्तानी वाली नार्दर्न चैलेंजर्स की टीम ने इस मुकाबले में 271 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे. जवाब में यूपी ब्रिज स्टार्स की टीम 219 रन बनाने में कामयाब हुई. 
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: क्या टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ की आएगी आफत, किसपर लटकी ‘तलवार’? दिग्गज ने चेताया
कैसा रहा धवन का करियर?
टीम इंडिया के लिए धवन ने लंबा योगदान दिया. उनका करियर शानदार रहा. उन्होंने 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक के साथ 2315 रन दर्ज हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 17 शतकीय पारियां खेली थीं और 6782 रन बनाए.



Source link