पीलीभीत में फिर चला बाबा का बुलडोजर…लेकिन कब होगी जेपी रोड पर कार्रवाई?

admin

comscore_image

पीलीभीत : इन दिनों शासन से लेकर प्रशासन तक अवैध कब्जों को लेकर मुस्तैदी से काम करने में जुटा है. मंगलवार को पीलीभीत में भी सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में नगरपालिका कर्मियों ने सब्जी मंडी को अतिक्रमण से मुक्त कराया. जानकारी के मुताबिक अभी यह अभियान कुछ दिन और चलाया जाएगा. दरअसल, बीते कुछ सालों में पीलीभीत शहर में जाम एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है. वहीं बाजार की बात करें तो 4 पहिया वाहन तो दूर, 2 पहिया वाहन से जाना भी किसी सरदर्द से कम नहीं है.

पीलीभीत शहर में इस जाम का सबसे बड़ा कारण है बाज़ार में दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया गया अवैध अतिक्रमण. वैसे तो यदा कदा ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति के लिए अभियान चलाने की रस्म अदायगी की जाती है लेकिन व्यापारियों के दबाव के चलते यह अभियान महज़ काग़ज़ी कार्रवाई बनकर रह जाती हैं. लेकिन इस बार प्रशासन सख़्ती के मूड में नज़र आ रहा है.

नहीं पड़ा था नोटिस का खास असरबीते दिनों शहर में नगर पालिका की ओर से अवैध अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए थे. लेकिन इन नोटिसों का कोई ख़ास असर धरातल पर नज़र नहीं आया जिसके बाद मंगलवार को सुबह ही प्रशासन की ओर से सब्ज़ी मंडी से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की गई. सब्ज़ी मंडी में दुकानदारों द्वारा सड़क पर लगभग 3-4 फीट तक स्लैब डाल कर अतिक्रमण किया गया था. बुलडोजर की मदद से इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया. वहीं आने वाले कुछ दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा.

दुकानदारों का नगर निगम पर आरोपअतिक्रमण अभियान चलाए जाने के दौरान कई दुकानदारों का आरोप था कि प्रशासन की ओर से उन्हें अतिक्रमण हटाने या फिर कार्रवाई से अवगत कराने का कोई नोटिस नहीं दिया गया. सब्ज़ी मंडी में दुकान चलाने वाले तनवीर बताते हैं कि जिस दुकान को प्रशासन की ओर से अवैध बताकर ध्वस्त किया गया है वे कई वर्षों से उसका किराया नगरपालिका को देते आ रहे हैं.

कब होगी जेपी रोड पर कार्रवाई?वैसे तो पीलीभीत शहर के अधिकांश इलाकों में जाम की समस्या आफ़त का सबब बनी हुई है. लेकिन शहर के जेपी रोड और स्टेशन रोड का हाल सबसे खराब है. वहीं इसके पीछे का कारण है व्यापारियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करना. लेकिन प्रशासन की ओर से इन दुकानदारों पर सख़्ती नहीं बरती जाती है. जानकारी के मुताबिक़ प्रशासन इन इलाकों में अतिक्रमण अभियान चलाने से इसलिए भी कतराता है क्योंकि इन इलाकों में ही प्रमुख व्यापारी नेताओं की दुकानें हैं.

सख़्ती से पेश आएगा प्रशासनअधिक जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन सिंह ने बताया कि बीते समय में दुकानदारों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे. चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण हटाए जाने के चलते प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है. शहर में अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों से सख़्ती से पेश आया जाएगा.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 21:54 IST

Source link