आगरा. दवा व्यापारी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. यहां दवा व्यापारी को खून से लिखा धमकी भरा पत्र मिला था और उस पत्र में एक बुलेट लगी हुई थी. इस मामले में पुलिस फिरौती, रंगदारी और जबरन वसूली गैंग का हाथ होने की आशंका जता रही थी. पुलिस ने गहरी छानबीन करने के बाद चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. डीसीपी सिटी, आगरा सूरज राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में दो लड़कों को अरेस्ट कर लिया गया है और यह पूरा मामला प्रेस प्रसंग का है.
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि 14 दिसंबर को थाना सदर क्षेत्र के बूंदों कटरा के रहने वाले एक दवा व्यापारी को धमकी भरा कॉल आया था. इसके बाद दवा व्यापारी के घर पर एक धमकी भरा पत्र आया था. इस पत्र में खून के निशान और एक गोली लगी हुई थी. इसके बाद दवा व्यापारी ने पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक प्रदीप और दूसरा जैकी है. ये दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं.
ये भी पढ़ें: साली के करीब आया जीजा, प्यार से बोला- तुम मेरे…, सुनते ही लड़की ने किया इनकार, अब माँ का छलका दर्द
लड़की का आधार कार्ड देकर खरीदी सिमपुलिस पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि उसके प्रेम संबंध क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से थे. लेकिन किसी बात पर लड़की ने ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद लड़की ने दूसरे लड़के से प्रेम संबंध बना लिए थे. प्रदीप के पास लड़की का आधार कार्ड रखा हुआ था. प्रदीप ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके नए आशिक को सबक सिखाने के लिए अपने चचेरे भाई जैकी के साथ मिलकर प्लान बनाया. उसने लड़की के आधार कार्ड के माध्यम से सिम कार्ड खरीदा.
ये भी पढ़ें: डीएम के पास पहुंची महिला, रोते-रोते बोली- देवर ने बहला-फुसलाकर…, सुनते ही गुस्साए अफसर
पहले धमकी वाला फोन किया, फिर खुद ही डिलीवरी बॉय बनकर दे आए पत्रपुलिस अफसर ने बताया कि नए नंबर से दवा व्यापारी को धमकी दी थी. प्रदीप के भाई जैकी के हाथ में चोट लगी हुई थी, खून बह रहा था. प्रदीप ने उसी खून से एक धमकी भरा पत्र लिखा, और एक बुलेट उस पत्र पर चिपका दी. फिर खुद ही डिलीवरी बॉय बनकर दवा व्यापारी के घर पर वह पत्र देकर आया. प्रदीप और जैकी को यह भरोसा था कि पुलिस फोन नंबर की जांच करेगी और उसकी प्रेमिका और उसका नया आशिक फंस जाएंगे. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Agra Police, Lover girlfriendFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 18:07 IST