India vs Australia 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. आखिरी विकेट पर जब टीम इंडिया ने फॉलो ऑन बचाया तो मानों पूरा मैदान गूंज उठा. लेकिन ये संभव हुआ आकाश दीप की बैटिंग से जिन्होंने अपने अंदाज से दिग्गज विराट कोहली को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. मजे की बात है कि आकाश दीप विराट कोहली के बल्ले से गाबा में धूम मचाते नजर आए. कोहली ने अपना बैट कानपुर में आकाश दीप को दिया था.
बांग्लादेश के खिलाफ जमाए थे छक्के
आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 की शुरुआत में अपना डेब्यू किया था. गेंदबाजी में आकाश दीप भारतीय टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आकाश दीप ने विराट कोहली से बल्ला गिफ्ट में लिया और 2 छक्के जमाए थे. अब गाबा में आकाश दीप ने टीम इंडिया की लाज बचाई. उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 31 गेंद में 27 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
आकाश दीप ने मैच में डाली जान
ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. पंत, रोहित और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा. हालांकि, राहुल ने 84 और जडेजा ने 77 रन की पारी खेल टीम को पटरी पर लाकर खड़ा किया. 9वां विकेट 113 के स्कोर पर गिर गया था और क्रीज पर थे जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप. टीम इंडिया को फॉलोआन बचाने के लिए लगभग 30 रन की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विकेट के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रही. चौथे दिन के अंत तक आकाश दीप 27 रन पर नाबाद लौटे जबकि बुमराह ने 10 रन बनाए.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: 241 रनों का तूफान.. कोहली के कमबैक के लिए ये फॉर्मूला आएगा काम, गावस्कर की सलाह
घरेलू क्रिकेट में शानदार हैं आकाश दीप
घरेलू फॉर्मेट में आकाश दीप की बल्लेबाजी के चर्चे देखने को मिलते हैं. उन्होंने कई बार विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. अब देखना ये होगा कि 5वें दिन मैच का रुख किस तरफ बदलता है. दोनों टीमें जीत से एक कदम दूर खड़ी हैं.