KL Rahul became troubleshooter for India in Brisbane batting analysis Cheteshwar Pujara Irfan Pathan praises | KL Rahul: जिसकी हुई सबसे ज्यादा आलोचना, उसी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, बन गया भारत का ‘संकटमोचक’

admin

KL Rahul became troubleshooter for India in Brisbane batting analysis Cheteshwar Pujara Irfan Pathan praises | KL Rahul: जिसकी हुई सबसे ज्यादा आलोचना, उसी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, बन गया भारत का 'संकटमोचक'



India vs Australia, KL Rahul Runs: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल की काफी आलोचना हो रही थी. यहां तक कि उन्हें ध्रुव जुरेल के ऊपर तरजीह देने पर भी सवाल उठे थे. राहुल तो सीरीज से पहले मुख्य ओपनर भी नहीं थे. वह बैकअप के तौर पर गए थे. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन बनाकर सबको खामोश कर दिया. यहां से राहुल की जगह पक्की हो गई. आलोचकों को करारा जवाब देते हुए राहुल ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. एक तरफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम हो रहे हैं तो दूसरी ओर राहुल हमेशा डटकर सामना कर रहे हैं.
राहुल ने बनाए 84 रन
राहुल ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाकर टीम इंडिया की लाज बचाई. वह ओपनिंग करने आए और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उनसे पहले पवेलियन लौटने वाले 4 खिलाड़ियों में कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही 10 रन तक पहुंच पाए. वह 10 रन बनाकर विपक्षी कप्तान पैट कमिंस का शिकार बन गए. एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे और दूसरी ओर राहुल अकेले संघर्ष कर रहे थे.
शरीर पर चोट खाए और टिके रहे
राहुल मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 200 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज में 26, 77, 37, 7 और 84 रन की पारी खेली है. इरफान पठान, चेतेश्वर पुजारा और संजय बांगर ने गाबा टेस्ट में राहुल की शानदार पारी के बाद उनकी तारीफ की. राहुल ने शरीर पर कुछ हिट खाए और साथ ही कुछ किस्मत भी उनके पक्ष में रही.चौथे दिन पहली ही गेंद पर उनका कैच स्टीव स्मिथ ने छोड़ दिया था. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 85 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन स्मिथ ने एक शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
 
KL Rahul departs after a splendid knock of 84 runs.
Live – https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/81AdHcGQvq
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
 
ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ तो फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? बदल जाएगा WTC Final का समीकरण
पठान ने बताई राहुल की अहमियत
राहुल ने 138 गेंदों पर 84 रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके लगाए. अपने टेस्ट करियर में बनाए गए 3212 रनों में से राहुल ने सिर्फ 1149 रन घर पर बनाए हैं और बाकी भारत के बाहर बनाए हैं. पठान ने एक्स पर पोस्ट करके राहुल की विदेशी परिस्थितियों में अहमियत बताई. पठान ने लिखा, ”अगर आपको विदेश में रन चाहिए तो कृपया कॉल करें.”
 
If you need runs overseas please call @klrahul
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 17, 2024
 
पुजारा ने की तारीफ
पुजारा ने बताया कि राहुल ने दिखाया कि ब्रिस्बेन की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं थी और यह सब नई गेंद को देखने के बारे में था. उन्होंने कहा, ”केएल ने दिखाया कि अगर आप खुद को लागू करते हैं, अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो यह एक अच्छी पिच है जहां आप रन बना सकते हैं. यह बहुत मुश्किल पिच नहीं है जहां आप टिक नहीं सकते या जहां आप बल्लेबाजी नहीं कर सकते. मेरा मतलब है कि यह सिर्फ नई गेंद को देखने के बारे में है और केएल ने आज यह दिखाया.”
 
Wickets tumbled. Rain fell. But he stood tall 
KL Rahul, you’re made of steel  pic.twitter.com/XYxMbu3vCz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 17, 2024
 
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा फिर फेल…ब्रिस्बेन में हिटमैन ने कर दी बड़ी गलती, फैंस बोले- अब संन्यास ले लो
बांगर ने बताया राहुल का गेम प्लान
बांगर ने गाबा में राहुल की गेम प्लान की तारीफ की और दावा किया कि वह दोनों टीमों के बल्लेबाजों में सबसे अलग थे. बांगर ने यह भी कहा कि बाकी भारतीय बल्लेबाजों को भी राहुल की खूबियों को अपने गेम प्लान में शामिल करने की कोशिश करनी चाहिए. बांगर ने कहा, ”उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर कई गेंदें छोड़ी और गेंदबाजों को कुछ अलग करने के लिए मजबूर किया. वह वास्तव में गेंद की तरफ नहीं जा रहे थे और जब भी वह ऑफ स्टंप के बाहर तेजी से गेंद फेंकते थे, तो वह तेजी से गेंद फेंकते थे. इसलिए कुल मिलाकर उन्होंने शानदार पारी खेली और मेरे हिसाब से वह दोनों टीमों के लिए बल्ले से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह नई गेंद को बहुत अच्छी तरह से खेल रहे हैं. ऑफ स्टंप के बाहर उनकी निर्णय क्षमता बेजोड़ रही है और उनके उदाहरण से बाकी भारतीय बल्लेबाजों को भी अपनी व्यक्तिगत गेम प्लान में इन खूबियों को शामिल करने की प्रेरणा मिलनी चाहिए.”




Source link