Lucknow Crime News: वेटिंग रूम में बच्चे के साथ खेलता रहा, मां के सोते ही लेकर भागा, फिर चारबाग रेलवे स्टेशन के यार्ड में दी खौफनाक मौत

admin

Lucknow Crime News: वेटिंग रूम में बच्चे के साथ खेलता रहा, मां के सोते ही लेकर भागा, फिर चारबाग रेलवे स्टेशन के यार्ड में दी खौफनाक मौत

हाइलाइट्सलखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से मासूम को अगवार कर हत्या प्लॅटफॉर के वेटिंग रूम में मां के साथ 5 साल का विशाल खेल रहा था मां के सोते ही युवक विशाल को लेकर भागा और उसकी हत्या कर दी लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. प्लेटफॉर्म के वेटिंग रूम से 5 साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्चे का शव रेलवे यार्ड के एक कबाड़ बोगी से बरामद किया गया. जीआरपी लखनऊ ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर इब्राहिम को गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक राजस्थान से अपने मायके सुल्तानपुर जा रही कंचन अपने पुत्र विशाल के साथ वेटिंग रूम में थी. इस दौरान एक युवक कंचन के 5 साल के बेटे को खिला रहा था. कंचन के सोते ही युवक बच्चे को लेकर भाग गया. आंख खुलने पर बेटे को न देख महिला ने जीआरपी में शिकायत की. बच्चे की गायब होने की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की. तलाशने पर यार्ड में 5 साल के विशाल का शव मिला. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर इब्राहिम बच्चे को लेकर जाता हुआ दिखा.आरोपी इब्राहिम गिरफ्तारएसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर की रात को चारबाग रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम से एक 5 साल के बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी. जीआरपी पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया. 16 दिसंबर की सुबह तड़के बच्चे का शव यार्ड में खड़ी एक कबाड़ बोगी से बरामद किया. इस मामले में एक आरोपी इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया है, जो कि लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 10:15 IST

Source link