कानपुर के इन इलाकों में बंद हुई पानी की सप्लाई, वॉटर टैंकर के लिए नोट कर लें ये नंबर

admin

कानपुर के इन इलाकों में बंद हुई पानी की सप्लाई, वॉटर टैंकर के लिए नोट कर लें ये नंबर

कानपुर: कानपुर के लोगों को तीन दिनों तक पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. कानपुर में 25 मोहल्लों की पानी सप्लाई बुधवार तक बंद रहेगी. जिन लोगों को पानी की समस्या हो वह जलकल विभाग के कंट्रोल रूम में फोन करके वॉटर टैंकर मंगा सकते हैं. हालांकि, जलकल विभाग द्वारा लोगों से पानी एकत्रित करने के लिए पहले से ही कहा गया था. आज से जलापूर्ति प्रभावित हो गई है जो बुधवार तक प्रभावित रहेगी. गुरुवार से लोगों को पानी मिलाने की उम्मीद है.पाइपलाइन हटाने की वजह से प्रभावित हुई वाटर सप्लाईकानपुर के गंगा बैराज स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की मुख्य पाइपलाइन को हटाने का काम शुरू है. इस वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. यहां से कानपुर के लगभग 25 मोहल्लों को पानी की सप्लाई होती है. अब पाइप लाइन हटाने से सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. गुरुवार से पानी की सप्लाई फिर से शुरू होने की उम्मीद है. विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि जल्द से जल्द काम पूरा करके जलापूर्ति पहले की तरह शुरू की जाएगी.वाटर टैंकर के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर करें कॉलअगर किसी को पानी की अर्जेंट जरूरत हो तो वह कंट्रोल रूम के नंबर 9235553826 और 9235553827 पर कॉल करके वॉटर टैंकर मंगवा सकता है.इन इलाकों में नहीं आएगा पानीगंगा बैराज स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से रोजाना लगभग 5 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई की जाती है. इससे कानपुर के दक्षिणी इलाके के कम से कम 50 मोहल्लों में पानी पहुंचता है. इस पाइपलाइन को हटाने से कानपुर के दक्षिणी इलाके के बर्रा, शास्त्री चौक, निराला नगर, सकेत नगर, दादा नगर, उस्मानपुर, किदवई नगर, गुजैनी बर्रा-2 से लेकर बर्रा-8 तक में पानी सप्लाई रुकी हुई है.जलकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 19 दिसंबर से एक बार फिर से इन इलाकों में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. 18 दिसंबर तक पानी की सप्लाई ऐसे ही प्रभावित रहेगी. ज्यादा जरूरी होने पर लोग जलकल विभाग के कंट्रोल रूम पर फोन कर वॉटर टैंकर मंगवा सकते हैं.FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 23:52 IST

Source link