प्रयागराज: महाकुंभ को लेकर प्रयागराज नगर निगम तैयारियों में लगा हुआ है. इस महा आयोजन के दौरान प्रयागराज आने वाले लोगों की सुविधाओं और सेवाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. लोगों के लिए रहने का इंतजाम करने से लेकर उनके आने-जाने सहित तमाम व्यवस्थाओं को सरल बनाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं, निराश्रितों और असहायों को बचाने के लिए नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं. इसके साथ ही पहले से बने स्थायी रैन बसेरों की रंगाई-पुताई के साथ ही पर्दे और साफ-सफाई की व्यवस्था भी की जा चुकी है. शहर भर में 8 स्थायी और 38 जगहों पर अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं.
जलाए जा रहे हैं अलाव, किचन की भी है व्यवस्था नगर निगम के अवर अभियंता राम सक्सेना ने बताया कि विभाग की ओर से हर साल सर्दियों में रैन बसेरे की व्यवस्था की जाती है. इस बार महाकुम्भ को देखते हुए अस्थायी रैन बसेरों की संख्या बढ़ा दी गई है . बिजली, पानी के साथ साफ सुथरे गद्दे, चादर, तकिया, रजाई और कंबल की व्यवस्था तो की ही गई है. लोगों की जरूरतों को देखते हुए रैन बसेरे में किचन भी बनवाए गए हैं. ठंड से बचाव के लिए अलाव भी जलवाए जा रहे हैं.
महिलाओं के लिए हैं पिंक सेल्टर होममहिलाओं के लिए 5 पिंक शेल्टर होम बनवाए हैं जिनमें महिलाओं संग उनके बच्चों के भी रहने की व्यवस्था की गई है. बिजली पानी और जरूरत के सामान के साथ बच्चों के लिए खिलौने भी रखे गए हैं. अवर अभियंता राम सक्सेना ने बताया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रतिदिन चादरें बदलवाई जाती हैं. इसके साथ ही पढ़ने के लिए किताबें और रोज अखबार भी दिए जाते हैं.
इन जगहों पर बने हैं रैन बसेरा117 लोगों की क्षमता वाला रैन बसेरा बाघम्बरी गद्दी रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास बना है. इसके अलावा हैजा अस्पताल अल्लापुर 50 लोगों की क्षमता, मुण्डेरा चुंगी (कानपुर रोड) 30 लोग, नुरूल्ला रोड निकट रेलवे स्टेशन 40 लोग, यमुना रोड बैंक रोड निकट त्रिवेणी दर्शन होटल 40 लोग, लीडर रोड निकट रेलवे स्टेशन 36 लोग, हैजा अस्पताल अल्लापुर (द्वितीय) 80 लोग, मीरा पट्टी वार्ड आफिस के ऊपर 20 लोग और नगर पंचायत झूंसी में 60 लोगों की क्षमता वाले रैन बसेरा हैं. अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी रैन बसेरा में रुक सकते हैं.
स्थायी रैन बसेरा की बात करें तो यह हिन्दू हास्टल के निकट 20 लोगों की क्षमता वाला, हिन्दू हास्टल के निकट 20 लोगों की क्षमता वाला दूसरा स्थायी रैन बसेरा, एमजी मार्ग पीडी टण्डन पार्क के समीप तीन, दारागंज जल कल कम्पाउण्ड पर दो, थार्नहिल रोड पर, लोहिया मार्ग मोड़ पर दो रेन बसेरा, एजी ऑफिस के निकट, रामबाग लेबर चौराहे के निकट, जीरो रोड़ बस अड्डा के पास, सिविल लाइन्स रोडवेज बस अड्डा, झूंसी पुलिस बूथ के पास, संगम पेट्रोल पम्प एलआईसी रोड, मधवापुर सब्जी मंडी, चिरंजीव हॉस्पिटल के निकट रैन बसेरा बने हैं.
महिलाओं के लिए पिंक सेल्टर होमअस्थायी पिंक रैन बसेरा या पिंक सेल्टर होम की बात करें तो हिन्दू हास्टल के निकट (पिंक), एम जी मार्ग पीडी टण्डन पार्क के समीप (पिंक), थार्नहिल रोड पर लोहिया मार्ग मोड पर रैन बसेरा (पिंक), एमजी मार्ग पत्थर गिरजाघर के समीप (पिंक) और रामबाग लेबर चौराहे के निकट (पिंक) रैन बसेरा बना है.
Tags: Allahabad news, Local18FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 23:07 IST