रामलला को ओढ़ाई गई जयपुरी रजाई, अयोध्या का तापमान पहुंचा 3 डिग्री सेल्सियस, सर्दी से बचाने का हो रहा है हर जतन

admin

रामलला को ओढ़ाई गई जयपुरी रजाई, अयोध्या का तापमान पहुंचा 3 डिग्री सेल्सियस, सर्दी से बचाने का हो रहा है हर जतन

अयोध्या: बदलते मौसम में राम मंदिर में विराजमान 5 साल के बालक राम के भी ठाठ अब बदलते नजर आ रहे हैं. अयोध्या में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में विराजमान प्रभु राम को ठंड का भी आभास हो रहा है. ठंड को देखते हुए बालक राम जयपुरी रजाई का आनंद ले रहे हैं. इतना ही नहीं प्रभु राम को गर्म देने वाले पदार्थ का भोग लगाया जा रहा है. बढ़ते ठंड को देखते हुए पुजारी बालक के समान अयोध्या में विराजमान प्रभु राम की सेवा आराधना भी करते हैं. प्रभु राम को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका भी ख्याल रखा जाता है.

प्रभु राम को ओढ़ाया जा रहा है गर्म वस्त्र

आपको बता दें कि बीते 22 नवंबर से ही प्रभु राम को गर्म वस्त्र धारण कराया जा रहा है. जहां प्रभु राम को कंबल ओढ़ाया जा रहा है, लेकिन अब अयोध्या में तेजी से ठंड पड़ रही है, जिसको देखते हुए प्रभु राम को जयपुरी रजाई अब ओढ़ाई जाने लगी है. इतना ही नहीं प्रभु राम को ठंड को देखते हुए पूरी सब्जी और खीर का भोग भी लगाया जा रहा है, जिसके बाद इस भोग को प्रसाद स्वरूप वितरित भी किया जाता है.

अयोध्या का तापमान पहुंचा 3 डिग्री

इतना ही नहीं अगर आपको अयोध्या के मौसम के बारे में बताएं तो लगातार 3 दिनों से अयोध्या में ठंड ने दस्तक दी है. यहां के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अयोध्या का तापमान इस वक्त 3 डिग्री सेल्सियस है.

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि राम लला की सेवा एक बालक के रूप में की जाती है. 20 नवंबर से ही रामलला गर्म वस्त्र धारण कर रहे हैं. भोग राग में भी ठंड को देखते हुए बदलाव किया गया है. जहां प्रभु राम को कंबल भी ओढ़ाया जा रहा है.

पुजारी प्रभुा राम का रख रहे हैं ध्यान

इन दिनों अयोध्या में ठंड ज्यादा पड़ रही है, तो ऐसी स्थिति में प्रभु राम को जयपुरी रजाई ओढ़ाया जा रहा है. प्रभु राम को गर्म पानी से स्नान कराया जा रहा है. साथ ही पूरी सब्जी खीर का भोग भी लगाया जा रहा है. बालक राम को किसी प्रकार की ठंड न लगे. इसके लिए पुजारी इसका विशेष ध्यान भी रख रहे हैं.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Religion, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:11 IST

Source link