कासगंज. अपनी-अपनी दुल्हन को लेकर गांव पहुंचे 2 दूल्हों का जमकर स्वागत हुआ और उन चारों को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी. यहां इतने अधिक संख्या में लोग पहुंचे कि पुलिस को बुलाना पड़ गया और पुलिस को भी भीड़ को काबू करने में पसीना आ गया. दुल्हन और दूल्हे के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग बेकाबू हो रहे थे. पुलिस और परिजनों का कहना था कि दूल्हा-दुल्हन को लेकर ऐसा क्रेज होगा, ऐसी कल्पना तक नहीं थी. परिजनों का कहना है कि यह शादी पूरे गांव और आसपास के इलाके में चर्चित हो गई है. यहां सैकड़ों लोग पहुंचे और शादी को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं.
दरअसल इस शादी का सबसे बड़ा आकर्षण था गांव में हेलीकॉप्टर से दूल्हा-दुल्हन का आना. इसके कारण लोग हेलीकॉप्टर को देखने और उसके साथ अपनी फोटो लेने की होड़ कर रहे थे. वहीं हेलीकॉप्टर की सुरक्षा की वजह से पुलिस भी तैनात रही. हेलीकॉप्टर से गांव आई दुल्हनों को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जमा हो गई थी. ग्रामीणों में हेलीकॉप्टर को पास से देखने के लिए उत्साह देखने को मिला है. वहीं हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने वालों की भी होड़ देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case: निकिता के बड़े पापा आए सामने, बताया ऐसा राज, नहीं होगा यकीन
हेलीकॉप्टर के उतरते ही मची भगदड़, लोग सुबह से ही कर रहे थे इंतजारबता दें कि जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के इकोना गांव के रहने वाले दक्ष यादव के दो बेटों की शादी कल हुई थी. जो एक एटा और दूसरी शादी वसुंधरा से हुई थी. बताया जाता है उनके एक बेटे मनीष की शादी ऋचा यादव से हुई है. जो आगरा में रहती है. वही दूसरी शादी मोहन यादव की शादी प्रियंका से हुई है. आज दोनों ही दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर जैसे है गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सुबह से गांव के लोग हेलीकॉप्टर आने का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: बिहार में लाएंगे माई बहन योजना, महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये, तेजस्वी यादव ने चल दिया ‘बड़ा सियासी दांव’
दुल्हन बोली, हमने कभी सोचा नहीं था कि पहली विदाई हेलीकॉप्टर से होगीबताया जाता है कि दूल्हों के पिता दक्ष यादव ने बताया कि बच्चों की बहुत इच्छा थी कि उनकी दुल्हन हेलीकॉप्टर से आए. इस लिए उनकी दुल्हनों को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर लाया गया है. बताया जाता है कि दक्ष यादव का एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट का कारोबार है. वहीं, दुल्हनों ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जब उनकी शादी होगी तो उनकी विदा हेलीकॉप्टर से होगी. वह पहली बार अपनी ससुराल हेलीकॉप्टर से जाएगी. दुल्हन ऋचा यादव ने बताया कि ये सब उनकी ससुर जी की वजह से ही संभव हो सका है.
Tags: Kasganj news, Unique wedding, Viral news, Wedding Ceremony, Wedding Function, Wedding program, Weird newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 21:41 IST