ind vs pak U19 women asia cup 2024 match date time venue live streaming details how to watch in india | IND vs PAK: अगले कुछ घंटों में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, Jio Cinema या Hotstar नहीं, ऐसे देख पाएंगे मैच

admin

ind vs pak U19 women asia cup 2024 match date time venue live streaming details how to watch in india | IND vs PAK: अगले कुछ घंटों में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, Jio Cinema या Hotstar नहीं, ऐसे देख पाएंगे मैच



India vs Pakistan match, ACC U19 Women Asia Cup 2024: 15 दिसंबर 2024 यानी रविवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए सुपरसंडे होने वाला है. खासकर भारतीय क्रिकेट फैंस को रोमांच का डबल डोज मिलेगा. एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल होगा तो दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट भिड़ंत के लिए फैंस हमेशा इंतजार में रहते हैं. 15 दिसंबर को होने वाला मुकाबला भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अंडर-19 एशिया कप में खेला जाएगा. मलेशिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. आइए इस मुकाबले को लाइव देखने से लेकर हर बड़ी जानकारी हम यहां बताते हैं…
15 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान की टक्कर
पिछले हफ्ते एसीसी अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय पुरुष अंडर 19 टीम खिताब जीतने से चूक गई. हालांकि, अब महिला टीम पर इसी टूर्नामेंट को जीतने का दारोमदार है. 15 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के से है. मलेशिया के कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल में यह मुकाबला होगा. इसी मैदान पर टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे.
19 साल की खिलाड़ी भारत की कप्तान
भारतीय टीम की कमान 19 साल की निकी प्रसाद के हाथों में है. सनिका छलके टीम की उपकप्तान की भूमिका में होंगी. वहीं, पाकिस्तान टीम की अगुवाई जोफिशां अय्याज करेंगी. विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल खान उनकी डिप्टी होंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस.
पाकिस्तान : जोफिशां अय्याज (कप्तान), कोमल खान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), हानिया अहमर, रोजिना अकरम, अरीशा अंसारी, महम अनीस, शहर बानो, फातिमा खान, अलीसा मुख्तियार, कुरतुलैन, महनूर ज़ेब.
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत : निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि. आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस.
पाकिस्तान : जोफिशां अय्याज (कप्तान), कोमल खान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), हनिया अहमर, रोजिना अकरम, अरीशा अंसारी, महम अनीस, शहर बानो, फिजा फियाज, रवैल फरहान, वसीफा हुसैन (विकेटकीपर), तैय्यबा इमदाद, फातिमा खान , अलीसा मुख्तियार, कुरतुलैन, महनूर जेब.
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 मैच कब होगा?
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 मैच रविवार, 15 दिसंबर को मलेशिया में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 मैच का लाइव टॉस किस समय होगा?
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 मैच का टॉस बेयूमास ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे होगा.
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा.
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 का लाइव टेलीकास्ट भारत में कहां उपलब्ध होगा?
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sony Ten 5 SD/HD पर उपलब्ध होगा.
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां उपलब्ध होगी?
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच ACC U19 महिला एशिया कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.



Source link