सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर में बुर्का पहने दो मुस्लिम युवतियों को हिंदू लड़के के साथ होने के शक पर मुस्लिम भड़क गए. दोनों लड़कियों का बुर्का उतरवाकर देखा गया और उनकी वीडियो भी बनाई गई. एक युवती को दो थप्पड़ भी मारे. जब लड़का मुस्लिम निकला तो लड़की के परिजनों को बुलाने की धमकी दी गई. मामले में पीड़ित युवतियों ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
फतवों की नगर देवबंद में 13 नवंबर को मुस्लिम समाज के लोगों ने दो मुस्लिम लड़कियों को पकड़कर मारपीट की और बदसलूकी की. उनका बुर्का उतरवाया और वीडियो बनाई. इन युवकों को शक था कि या तो ये दोनों मुस्लिम लड़कियां नहीं है और इन्होंने बुर्का पहना हुआ था. जब लड़कियों का जबरन हिजाब उतरवाया और मुस्लिम युवकों ने पूछताछ की तो वे लड़कियां मुस्लिम निकली. लेकिन अब इन युवकों जिस लड़के के साथ उन्हें देखा था उसे हिंदू समझ लिया. लेकिन वो भी मुस्लिम निकला.
बैंक से आते ही महिला की बदली किस्मत, देखने लगी अमीरों वाले सपने, 44 दिन बाद खुला राज
‘तुम मुस्लिम होकर हिंदू युवक के साथ क्यों हो’दरअसल, लड़कियां बुर्का पहनकर इस्लामियां कॉलेज के पास गई थी. उनके हाथ में कुछ शॉपिंग का सामान था. लड़कियों के हाथ में गिफ्ट आइटम देखा और एक युवक से बात करते देखा. तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने उसे रोक लिया. लड़की से कहा, “तुम मुस्लिम होकर दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही हो?” इस पर लड़कियों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने दोनों मुस्लिम लड़कियों का हिजाब उतरवाया और उनका वीडियो बनाया.
ड्यूटी के समय बाजार घूमते हैं टीचर, ACS सिद्धार्थ ने लिया एक्शन, बिहार के स्कूलों में मचा हड़कंप
वीडियो बनाने का विरोध करने पर कर दी पिटाईमुस्लिम युवकों ने लड़कियों से कहा कि वो अपने पिता और भाई से बात कराए. दोनों लड़कियों ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो हंगामा कर रहे मुस्लिम युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. उनका हिजाब भी जबरन उतारने लगे. लड़कियां कहती रही कि वो मुस्लिम ही है और वो यहीं पर रहती है, वो किसी से मिलने नहीं आई थी, बल्कि ये लड़का सहारनपुर जाने का रास्ता पूछ रहा था. लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी. हालांकि लड़कियां वहां से चली र्गी और पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना देवबंद इंस्पेक्टर सुनील नागर का कहना है कि मामले में लड़कियों ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी की जा रही है.
Tags: Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 21:17 IST