PTR में कैसे घुसा मंत्री संजय गंगवार का काफिला? NTCA ने फील्ड डायरेक्टर से मांगी रिपोर्ट

admin

PTR में कैसे घुसा मंत्री संजय गंगवार का काफिला? NTCA ने फील्ड डायरेक्टर से मांगी रिपोर्ट

पीलीभीत : बीते दिनों पीलीभीत सदर विधायक और सूबे में राज्यमंत्री संजय गंगवार के काफिले के पीटीआर में दौड़ने का विडियो सामने आया था. जिसका संज्ञान अब राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने लिया है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने प्रदेश के वन महकमे के बड़े अधिकारियों से मामले में रिपोर्ट मांगी है. मामला क्या मोड़ लेगा यह तो जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. दरअसल 8 दिसंबर को गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के काफिले का पीलीभीत टाइगर रिजर्व में फर्राटा भरते वीडियो सामने आया था. राज्यमंत्री के काफिले का संरक्षित क्षेत्र में से गुज़रने का वीडियो पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के सैर पर आए किसी पर्यटक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.वीडियो में राज्यमंत्री के वाहन समेत कुल 5 वाहन गुजरते हुए नजर आ रहे थे. पूरे मामले पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर की ओर से भी बयान आया था कि राज्यमंत्री द्वारा प्रवेश की सूचना उन्हें नहीं दी गई थी. वहीं डिप्टी डायरेक्टर की ओर से पूरे मामले को उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लाने की बात भी कही गई थी. वहीं इस मामले में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का कहना था कि वे टाइगर रिज़र्व के ही कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का इंतज़ाम न किए जाने के चलते उन्हें अपने निजी वाहनों के साथ ही प्रवेश करना पड़ापीसीसीएफ ने किया फील्ड डायरेक्टर को तलबइस पूरे मामले ने देश भर में जमकर तूल पकड़ा था. जानकारी के मुताबिक अब वीडियो का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के डीआईजी वैभव चंद्रा ने प्रदेश के पीसीसीएफ (हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्सेस) से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. वहीं पीसीसीएफ ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह को तलब किया है. फिलहाल मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के चलते वन विभाग किसी भी तरह का आधिकारिक बयान देने से बच रहा है.
नहीं मिला कोई आधिकारिक बयानजब पूरे मामले पर अधिक जानकारी के लिए फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कई प्रयासों के बाद भी कॉल नहीं रिसीव किया. वहीं डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि उन्हें मामले में मुख्यालय से किसी भी प्रकार के दिशानिर्देश नहीं दिए गए हैं.FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 21:02 IST

Source link