SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में रिकॉर्डधारी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के चर्चे अक्सर देखने को मिलते हैं. लेकिन अब दोनों दिग्गजों की चमक फीकी नजर आ रही है. चर्चे हैं तो सैम अयूब के, जिन्होंने पिछले 2 महीनों में 4 टीमों में अपना खौफ भर दिया है. अयूब का बल्ला अक्टूबर 2024 से तीनों फॉर्मेट में बोलता नजर आ रहा है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सैम अयूब टीम के लिए वन मैन आर्मी साबित हुए.
अफ्रीकी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में सैम अयूब का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान को इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे टी20 मैच में अयूब ने अपनी आतिशी पारी से अफ्रीकी गेंदबाजों को नाको चने चबवा दिए. उन्होंने ऐसा खूंटा गाड़ा कि महज 57 गेंद में नाबाद 98 रन की पारी खेली. अयूब की पारी में 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.
इरफान का मिला साथ
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अयूब उतरते ही गेंदबाजों पर हावी नजर आए. कुछ देर बाबर आजम (30) का साथ उन्हें मिला, लेकिन अंत में इरफान खान ने आतिशी बैटिंग से दिल जीत लिया. उन्होंने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
ये भी पढ़ें.. IND vs WI: 3 खिलाड़ी चोटिल… शेफाली हो रहीं इग्नोर? महिला टीम के ऐलान ने कर दिया हैरान
ऑस्ट्रेलिया को भी धो चुके अयूब
सैम अयूब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. उनकी पारी की बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अब एक बार फिर अयूब की पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 206 रन लगा दिए.