सहारनपुर के कलयुगी डॉक्टर… एक ने छोड़ा ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में रुमाल, दूसरे ने बनाया बंधक

admin

सहारनपुर के कलयुगी डॉक्टर... एक ने छोड़ा ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में रुमाल, दूसरे ने बनाया बंधक

सहारनपुर. सहारनपुर में 2 चिकित्सकों की लापरवाही से एक महिला जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही . गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में महिला का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था. डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट रुमाल छोड़ दिया. एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के पेट से रुमाल तो निकाल लिया लेकिन बिल न जमा होने पर महिला को बंधक बना लिया. ताजा मामला सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल का है जहां पर बीती 25 नवंबर को करिश्मा नाम की एक महिला का ऑपरेशन हुआ. महिला ने बड़े ऑपरेशन से एक लड़की को जन्म दिया था. डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में रुमाल छोड़ दिया. इसके बाद महिला को बाद में पेट में दर्द होने लगा.जिला अस्पताल से महिला को सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पीड़ित महिला का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पैसों की डिमांड की गई. जिसके बाद सहारनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में महिला का इलाज कराया. जहां पर डॉक्टर ने महिला से ऑपरेशन की बात कही और महिला के पेट से ऑपरेशन के दौरान छोड़े गए रुमाल को निकाला गया. महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है तो वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि हम इस ऑपरेशन का बिल जमा नहीं करवा पा रहे. इस स्थिति में प्राइवेट अस्पताल ने बंधक बना लिया था हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की दखल के बाद महिला को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.CMO ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसाइस पूरे मामले में सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया है. 25 नवंबर को सहारनपुर के महिला चिकित्सालय में एक महिला ने ऑपरेशन के बाद लड़की को जन्म दिया था. उसके पेट में कपड़े का कुछ पार्ट रह गया. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. जिस भी डॉक्टर की लापरवाही सामने आएगी उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 19:40 IST

Source link