Mantra to stay healthy in winter season abc juice along with immunity boost will also get relief from obesity | सर्दी के मौसम में निरोग रहने का मंत्र- ABC जूस, इम्यूनिटी बूस्ट के साथ मोटापे से भी मिलेगा निजात

admin

Mantra to stay healthy in winter season abc juice along with immunity boost will also get relief from obesity | सर्दी के मौसम में निरोग रहने का मंत्र- ABC जूस, इम्यूनिटी बूस्ट के साथ मोटापे से भी मिलेगा निजात



सर्दियों में बॉडी को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. टेंपरेचर में गिरावट के कारण इंफेक्शन के साथ कई सारी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही खानपान में बदलाव के कारण भी शरीर में कई सारी दिक्कत होने लगती है. ऐसे में एबीसी जूस का सेवन आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में मदद कर सकता है.
ABC जूस सेब, चुकंदर और गाजर के साथ थोड़ा सा नमक, अदरक और नींबू को मिलाकर बनाया जाता है. यह जूस विटामिन, खनिजों, और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो सर्दियों में शरीर की रक्षा करने में मदद करता है. ठंड के मौसम में एबीसी जूस पीने के 5 फायदों को यहां आप जान सकते हैं-
इम्यूनिटी को मजबूत करता है
ABC जूस में विटामिन C, जो सेब और गाजर में पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. साथ ही शरीर को बैक्टीरिया और वायरस सेन लड़ने में मदद करता है, जिससे सर्दियों में सर्दी और फ्लू से बचाव होता है.
इसे भी पढ़ें- ठंड आने से पहले इन 5 चीजों को खाकर बढ़ा लें इम्यूनिटी, दो कोस दूर रहेंगी बीमारियां
 
त्वचा की चमक बढ़ाता है
सर्दी में त्वचा अक्सर सूखी और बेजान हो जाती है. ऐस में ABC जूस में मौजूद विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की मरम्मत करते हैं. यह त्वचा को हाइड्रेटेड और निखरा हुआ बनाए रखने में मदद करता है, जिससे सर्दी में भी आपका चेहरा ताजगी से भरपूर नजर आता है.
डाइजेशन को दुरुस्त करता है
ABC जूस में गाजर और बीट दोनों ही फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पाचन को बेहतर बनाते हैं. यह जूस कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है और आंतों की सफाई में सहायक है. इस जूस का सेवन पेट को हल्का रखने और पाचन क्रिया को संतुलित करने में मदद करता है.
ऊर्जा का स्तर बढ़ता है
सर्दियों में अक्सर शरीर में थकान महसूस होती है और ऊर्जा का स्तर कम हो सकता है. ABC जूस में शुगर का नेचुरल सोर्स होता है. जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है. यह जूस न सिर्फ ताजगी देता है, बल्कि पूरे दिन भर शरीर को एक्टिव बनाए रखने में मदद करता है.
वजन घटाने में मददगार
ABC जूस वेट लॉस करने वालो के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. गाजर और बीट जैसे सामग्री न सिर्फ कैलोरी में कम होते हैं, बल्कि फाइबर से भरपूर होते हैं, जो भूख को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. साथ ही इस जूस का सेवन मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है और फैट बर्न में सहायक होता है, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है.
इसे भी पढ़ें- Weight Loss Tips: बिस्तर पर लेटे-लेटे घटा सकते हैं बॉडी में जमा चर्बी, एक्सपर्ट ने बताया नींद में वजन घटाने के 5 तरीके
 
कब पीना चाहिए एबीसी जूस
एबीसी जूस के फायदों को पाने के लिए रोजाना एक गिलास इसका सेवन करें. सुबह खाली पेट इस जूस को पीने से बेहतर परिणाम मिलते हैं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link