PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं. प्रयागराज पहुंचकर पीएम मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की. पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इससे पहले पीएम मोदी ने संगम नोज पर पूजा-अर्चना की और लेटे हुए हनुमान जी का भी दर्शन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ किया. इन परियोजनाओं से न केवल महाकुम्भ 2025 का आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि प्रयागराज को भी एक नई पहचान मिलेगी.FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:49 IST