मुरादाबाद. मुरादाबाद में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक ने ही उसकी हत्या कर दी. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. युवक दूसरे समुदाय से संबंध रखता है. घटना के समय महिला का पति रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था. इसी बीच प्रेमी महिला के घर मिलने आया था. पुलिस को महिला की लाश घर की ऊपरी मंजिल पर फर्श पर मिली. घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में बलदेवपुरी पीतल नगरी की है. घटना के बाद प्रेमी फरार हो गया. पुलिस ने प्रेमी असलम को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, शहर के बल्देवपुरी मोहल्ले में रामकिशोर प्रजापति की पत्नी भूरी फलों का फड़ लगाती है. बुधवार को पति रिश्तेदारी में एक शादी में चला गया. पत्नी भूरी ने बारात में जाने और रातभर रिश्तेदारी में रुकने के लिए कहा था. बुधवार शाम करीब 7:30 बजे भूरी ने अपने पति को फोन करके चार्जर के बारे में पूछा था. रात पौने आठ बजे फिर से भूरी ने पत को कॉल किया। और कहा कि रात में आने की जरूरत नहीं है. सुबह आराम से घर लौटना. सुबह रामकिशोर के बड़े भाई ने उसे फोन करके भूरी के मर्डर की सूचना दी.
रात में बॉर्डर के पास खड़ी थी लड़की, BSF जवानों से बोली- ‘मेरा नाम…’ सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने
शुरुआती जांच में सामने आया कि भूरी का प्रेमी असलम शाम करीब 7 बजे उसके घर पर आया था. असलम के आते ही उसने बच्चों को नीचे के कमरे में बाहर से बंदकर दिया और असलम खान के साथ ऊपर वाले कमरे में चली गई. रात करीब 9 बजे के आसपास दोनों के बीच झगड़ा हुआ. हालांकि बच्चे ऊपर छत पर नहीं गए. मृतिका की बेटी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हमने मां को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. गेट खोला तो देखा कि मां की लाश फर्श पर पड़ी है.
घर से 100 KM दूर पहुंचा शख्स, अचानक जीने लगा लग्जरी लाइफ, तरीका जान पुलिस रह गई दंग
मृतिका की बेटी ने बताया कि गांव निवासी असलम खान उर्फ असलम अंसारी पिछले एक साल से घर आता-जाता था. अक्सर मेरी मां को जान से मारने की धमकी भी देता था. बुधवार को पापा घर पर नहीं थे, तब भी असलम घर पर आया था. उसनी ने मेरी मां की हत्या की है.
म्यूजिमय देखने गए थे DM, अचानक पहुंची कई थानों की पुलिस, गाड़ी को घेरा, ढंकनी पड़ी नेम प्लेट
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया, ‘महिला का शव उसी के घर में फर्श पर मिला है. हत्या की वजह अवैध संबंध हैं. महिला के प्रेमी असलम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है’
Tags: Illicit relationship murder, Moradabad News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 24:01 IST