बलिया/रतनेश कुमार सिंह. यूपी के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां युवती की शादी के 2 दिन बाद विदाई हुई. बेटी की विदाई के समय पिता जोर-जोर से रोने लगा. यह देख बेटी भी पिता को गले लगाकर बुरी तरह रोने लगती है. पिता को फफक-फफककर रोता देख लोग उसे संभालने लगते हैं और दुल्हन बनी बेटी को कार में बैठालकर विदा कर देते हैं. दुल्हन की गाड़ी घर से कुछ दूर ही पहुंची थी, तभी उसके पास एक कॉल आता है. कॉल उठाते ही उसके होश उड़ जाते हैं और वह वापस अपने मायके जानें की बात कहती है. आइए जानते हैं कुछ देर पहले घर से निकली दुल्हन के पास आखिर किसका कॉल आया था, जो वह वापस घर लौट गई.
मामला मनियर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर गांव का है. जहां पल भर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बताया जा रहा है कि दुल्हन के पिता राय बहादुर पांडेय की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. राय बहादुर पांडेय की छोटी बेटी नेहा पांडे की शादी बीते 9 दिसंबर सोमवार को हुई थी. आशीष मिश्रा पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मिश्रा की बारात बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बांसडीह रोड से आई थी. बारात की आव भगत घराती ने धूमधाम से किया था. दुल्हन नेहा की विदाई 10 दिसंबर को मंगलवार होने के कारण नहीं हो पाई. बाराती वापस लौट चुके थे. नेहा का पति आशीष मिश्रा उसकी विदाई 11 दिसंबर बुधवार को करीब 11:00 बजे करा कर ले जा रहे थे.
किराए के घर में शादीशुदा महिला को मिला जवान लड़का, झट से टच में आए दोनों, 7 महीने बाद खुला राज
बेटी की विदाई होते ही राय बहादुर पांडेय रोने लगे. विदाई के बाद दुल्हन की गाड़ी अभी मनियर बस स्टैंड भी नहीं पहुंची थी कि तब तक घर से खबर आई कि पिता को हार्ट अटैक आ गया है. यह सुन उनकी बेटी और दामाद वापस लौट आए. गंभीर अवस्था में राय बहादुर पांडेय को एक निजी क्लीनिक में ले गए जहां जांच करने के बाद उनका बीपी 30 से अधिक नहीं बढ़ रहा था. फिर भी तसल्ली के लिए लोग मनियर अस्पताल ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई और खुशी का माहौल गम में बदल गया.
खेत पहुंचा किसान, जैसे ही गेहूं में लगाया पानी, झट से निकल गई जान, अब सामने आई मौत की वजह
राय बहादुर पांडेय के दो लड़के अभिषेक पांडेय उर्फ रिंकू, रविकेश पांडे और तीन लड़की सोनी, मोनी और सबसे छोटी नेहा थी. घटना के बाद पत्नी निर्मला पांडेय सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका दाह संस्कार सरजू नदी के तट पर कर दिया गया. मृतक के बेटा आशीष पांडे ने बताया की मेरी छोटी बहन नेहा से पिता जी का ज्यादा लगाव था. बचपन से ही ज्यादा उससे प्यार करते थे शादी के बाद विदाई होने लगी तो फुट- फुटकर रोने लगे. इसी दौरान हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गयी. मेरी बहन भी बहुत गुमसुम रह रही है, पुरा परिवार दुख की धड़ी में जी रहा है.
Tags: Ballia news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:16 IST