D Gukesh: भारत के शतरंज स्टार डी गुकेश ने चीन के साथ रोमांचक मुकाबले में इतिहास रच दिया है. 18 साल की उम्र में ही गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने रोमांचक मैच में चीन को मात दी. उन्होंने आखिरी और 14वीं बाजी में चीन के डिंग लिरेन को मात दी और शतरंज में नया इतिहास कायम कर दिया है. गुकेश अभी तक के सबसे युवा शतरंज वर्ल्ड चैंपियन हैं. दोनों के बीच फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.