अंजू प्रजापति/रामपुर: पारंपरिक खेती के साथ-साथ अब किसान पशुपालन और मुर्गी पालन को अपनाकर अपनी किस्मत चमका रहे हैं. यह काम कम जगह और कम खर्च में शुरू किया जा सकता है और इससे जल्दी मुनाफा भी मिलता है. जनपद रामपुर के विधानसभा क्षेत्र मिलक के ग्राम रेपुरा के किसान गुरमैल सिंह इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं. गुरमैल सिंह ने अपनी जमीन पर मुर्गी पालन शुरू किया और अब वे 8,000 मुर्गियां पालकर हर 40 दिनों में डेढ़ से दो लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने 13 साल पहले इस व्यवसाय की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत और लगन से इसे एक सफल व्यवसाय में बदल दिया. गुरमैल सिंह बताते हैं कि मुर्गी पालन के लिए सही दाना, दवा और रख-रखाव बेहद जरूरी है.
सरकार की योजनाओं का लाभ लें
गुरमैल सिंह का कहना है कि छोटे किसान भी मुर्गी पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए वे अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लोन ले सकते हैं. बैंक से लोन लेने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होती है. सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे कम लागत में स्टार्टअप शुरू किया जा सकता है.
कम लागत में अधिक कमाई का फार्मूला
गुरमैल सिंह ने बताया कि मुर्गियों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना पड़ता है. उन्हें दिन में 2-3 बार मुर्गियों के आहार और स्वास्थ्य की जांच करनी होती है. सर्दियों में फॉर्म का तापमान 90 डिग्री बनाए रखना अनिवार्य है. मुर्गियों के लिए भुस्सी और बुरादा अच्छे से बिछाया जाता है, ताकि वे स्वस्थ रहें.मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो न्यूनतम लागत में शुरू किया जा सकता है. यदि किसान सही गाइडलाइंस और मेहनत के साथ इसे करते हैं, तो यह निश्चित रूप से उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बना सकता है. गुरमैल सिंह की कहानी ऐसे ही किसानों के लिए प्रेरणा है, जो खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसायों में भी संभावनाएं तलाश रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 11:29 IST