Cabbage Farming: आलू-प्याज नहीं, ज्यादा मुनाफा चाहिए तो करें इस सब्जी की खेती, किसान घर बैठे हो जाएंगे मालामाल!

admin

फसल है या ATM! सिर्फ 25 दिनों में लाखों की कमाई, तीसरी पास किसान ने की इस सब्जी की खेती

Cabbage Farming: आजकल किसान कई चीजों की खेती कर रहे हैं. खासतौर पर सब्जियों की खेती से तगड़ी कमाई की जा सकती है. ऐसा ही कर रहे कुछ किसानों की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.  पत्ता गोभी एक ऐसी फसल है जिसकी खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. पत्ता गोभी पौधा लगाने के 60-80 दिन में तैयार हो जाती है.

बाजारों में डिमांड भी अधिक होती है.  पत्ता गोभी की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा भी होता है. आज के वक्त में सामान्य खेती के मुकाबले किसान सब्जियों की खेती से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. इससे उनकी आर्थिक हालत बेहतर हो रही है. इस वजह से दूसरे लोग भी सब्जी की खेती के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

पत्ता गोभी की खेती कर रहा किसान यूपी के लखीमपुर जिले के रुद्रपुर गांव के रहने वाले किसान रामप्रकाश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले दो वर्षों से लगातार पत्ता गोभी की खेती कर रहे हैं. सब्जी की खेती करने से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हम पत्ता गोभी की खेती कर रहे हैं. पत्ता गोभी की डिमांड बाजारों में 12 माह रहती है. इस समय बाजारों में 30 रुपए से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक्री होती है. सर्दियों में लोगों को पत्ता गोभी खूब पसंद आती है, पत्ता गोभी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन, मिनरल्स समेत तमाम पोषक तत्व होते हैं.

इसे भी पढ़ें – सागवान-शीशम भूल जाएंगे…किसान ताबड़तोड़ कमाई देने वाले इस पेड़ की करें खेती, घर बैठे बन जाएंगे ‘लखपति’

बंपर होता है मुनाफाकिसान ने बताया कि पत्ता गोभी की खेती करने में ज्यादा मेहनत और लागत नहीं लगती है. वहीं, अगर मुनाफे की बात करे तो वो भी बंपर होता है. इसी वजह से पत्ता गोभी लगाकर आजकल किसान खूब कमाई कर रहे हैं. घर बैठे लाखों रुपये कमाने के लिए पत्ता गोभी एक अच्छा ऑप्शन है.

किसान रामप्रकाश मौर्य की तरह आजकल कई किसान नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आज भी बंपर मुनाफा कमाने के लिए किसी नयी फसल की खेती करके देख सकते हैं.
Tags: Agriculture, Lakhimpur Kheri, Local18FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 12:12 IST

Source link