बांदा के नवाब टैंक का बदल जाएगा नक्शा, संगीत और झरने सहित ऐसे होगी सजावट

admin

comscore_image

बांदा: यूपी के बांदा शहर के ऐतिहासिक नवाब टैंक की सूरत अब जल्द ही बदलने वाली है. यह स्थल अब पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. पर्यटन विभाग की ओर से इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करवाए जा रहे हैं. प्रमुख योजना के तहत नवाब टैंक के पास म्यूजिकल फाउंटेन संगीतमय फव्वारा लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे न केवल यहां के सौंदर्य में वृद्धि होगी बल्कि पर्यटकों को नया और रोमांचक अनुभव भी मिलेगा.

बता दें कि बांदा जिले के नवाब टैंक का दस करोड़ की लागत से विकास होगा. इसमें म्यूजिकल फाउंटेन एक अनोखा आकर्षण होगा जिसमें करीब 50 फव्वारे लगाए जाएंगे. इन फव्वारों में अलग-अलग रंगों की लाइटें भी होंगी जो रात के समय इस स्थान को और भी मनमोहक बनाएंगी. इस फाउंटेन के माध्यम से यहां के इतिहास और संस्कृति को भी जीवंत किया जाएगा. चंदेलकालीन राजाओं और वीरता की गाथाओं को संगीत के जरिए लोगों तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा.

नवाब टैंक का ऐतिहासिक महत्वजानकारी के लिए बता दें कि नवाब टैंक का निर्माण 18वीं सदी में नखाव अली बहादुर द्वारा कराया गया था. यह टैंक लगभग दस हज़ार हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसमें बारादरी तक जाने वाली एक लंबी सुरंग भी स्थित है जिसकी लंबाई करीब चार किलोमीटर है. 2009 में बसपा शासनकाल के दौरान मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस टैंक के विकास के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कार्य किए थे लेकिन इसके बाद मरम्मत और देखरेख के अभाव में इस क्षेत्र की कई सुविधाएं जैसे सीढ़ियां, सीटें और चबूतरे आदि टूट-फूट गए हैं.

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने दी जानकारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी चित्रकूट धाम मंडल अनुपम श्रीवास्तव ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजिकल फाउंटेन के अलावा नवाब टैंक को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए कई और सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा. इस कार्य को पूरा होने में लगभग एक से दो साल का समय लग जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि म्यूजिकल फाउंटेन में पानी के पंप और म्यूजिक स्पीकर होंगे जो ताल पर पानी के झरने की तरह संगीत के साथ ताल मिलाकर बहते रहेंगे. पानी और संगीत का यह संयोजन एक बेहद आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करेगा जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.
Tags: Banda News, Local18FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:38 IST

Source link