Fifa World Cup 2034: अगले फीफा वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) ने मेगा इवेंट की मेजबानी का ऐलान किया. फीफा वर्ल्ड कप 2034 की मेजबानी सऊदी अरब में होगी. 2030 फीफा वर्ल्ड कप के लिए भी मेजबानी की घोषणा हो चुकी है. इस इवेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से 3 जगहों पर होगी.
कहां होगा 2030 फीफा वर्ल्ड कप?
फीफा वर्ल्ड कप 2030 का आयोजन संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में होगा. FIFA के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने इसका ऐलान किया है. पिछले फीफा वर्ल्ड कप में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला था. साल 2022 में कतर ने इसकी मेजबानी की थी. लेकिन इस बार फुटबॉल का महाकुंभ सऊदी अरब में सजेगा. 2022 में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना ने खिताबी जीत दर्ज कर सूखे को खत्म किया था.
2026 में कहां होगा फीफा वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर करेंगे. सऊदी अरब पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी 2034 में करेगा. इसकी मदद से देश में युवा फुटबॉल की ओर अग्रसर होंगे. पिछले कुछ सालों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब ने खूब पैसा लुटाया.