पार्क के पास राह चलते लड़कों को टोक रही थी लड़की, पुलिस को हुआ शक, तलाशी लेते ही उड़े होश – young girl roaming with youth secluded place at midnight caught by cops in Ghaziabad police got shocked when found 19 KG Ganja weird news

admin

पार्क के पास राह चलते लड़कों को टोक रही थी लड़की, पुलिस को हुआ शक, तलाशी लेते ही उड़े होश - young girl roaming with youth secluded place at midnight caught by cops in Ghaziabad police got shocked when found 19 KG Ganja weird news

गाजियाबाद. गाजियाबाद की थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने गश्त के दौरान ममेरे भाई-बहन को राम पार्क कालोनी से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के पास 19 किलो गांजे बरामद किया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी युवक का मामा-मामी और पूरा परिवार गोरखधंधे में लिप्त था. पकड़ा गया युवक आंध्र प्रदेश से गांजा लाता था और अपने मामा-मामी को देता था. फिर पूरा परिवार सप्लाई में जुट जाता था. जानकारी के मुताबिक, थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी शाहिद (32) और आफरीन (25) पुत्री असगर को राम पार्क कालोनी के पास रोका. पुलिस ने दोनों को तलाशी देने को कहा. तलाशी देने के दौरान 19 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहिद ने बताया कि उसके साथ जो लड़की है, उसका नाम आफरीन है. आफरीन उसके मामा असगर की लड़की है. शाहिद ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसकी मामी नौशाद बानो उर्फ असगरी और मामा असगर आंध्र प्रदेश से गांजा ऑर्डर करते थे. ट्रकों के माध्यम से मैं वहां से गांजा लाकर अपने मामा और मामी को देता था. इसके बदले मुझे पैसे मिलते थे. फिर असगर, नौशाद बानो और उनकी दोनों बेटियां गांजे को पॉलिथीन में पैक करके राह चलते लोगों को बेचा करते थे. आरोपियों को गांजा बेचने के दौरान ही गिरफ्तार किया गया.FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:02 IST

Source link