पीलीभीत : वैसे तो हुड़दंग काटने वालों को पुलिस के नाम पर नसीहतें दी जाती है. लेकिन जब हुड़दंग काटने वाला ख़ुद ही एक पुलिस वाला हो तो मामला गंभीर हो जाता है. ऐसा ही मामला पीलीभीत में देखने को मिला है. पीलीभीत में नशे में चूर एक दरोगा जी अपने पड़ोसी के घर में घुस गए और जमकर हुड़दंग काटा. पड़ोसी का आरोप है कि दरोगा जी ने उसके घर में रखे 5 हजार रूपए पर भी हाथ साफ कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 18 लोकल नहीं करता.दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा का है. जहां बरखेड़ा थाने में तैनात एक दरोग़ा पर शराब के नशे में पड़ोसी के घर में घुस कर हुड़दंग मचाने का आरोप लगा है. नशे में धुत्त होकर झूमते दरोगा का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल बरखेड़ा कस्बा निवासी का आरोप है कि थाने में तैनात मनोज कुमार सैनी उसके पड़ोस में रहता है. वह अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौच करता है. लेकिन हद तब हो गई जब दरोगा नशे में उसके घर में ही घुस गया.मोबाइल छीनता भी नजर आया आरोपी दरोगापवन का आरोप है कि जब नशेबाज दरोगा उसके घर में घुसा तो उसके घर की महिलाएं स्नान कर रही थीं. वहीं दरोगा ने घर में घुस कर हुड़दंग काटा और घर में मौजूद पर्स में रखे 5 हजार रुपए पर भी हाथ साफ कर लिया. घर में घुसकर हंगामे की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ जुट गई. जिसमें से किसी व्यक्ति ने पूरे मामले को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान नशेबाज दरोगा युवक के हाथ से मोबाइल छीनता भी नजर आया. फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया ने दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच बिठा दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 21:42 IST