दुकानदार की लापरवाही या हाथ की सफाई? चंद सेकेंड में दुकान से मोबाइल गायब! देखें पीलीभीत का वीडियो

admin

comscore_image

पीलीभीत. पीलीभीत में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े शहर की सबसे व्यस्त बाजार में दुकानदार को चपत लगाने से भी बाज नहीं आ रहे. युवक सामान लेने के बहाने दुकान पर आया और दुकानदार को अपने काम में व्यस्त देख उसके ही मोबाइल को लेकर चलता बना. इस पूरे मामले का भी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अब इसे दुकानदार की लापरवाही कहें या फिर बेखौफ चोर के हाथ की सफाई लेकिन दिन दहाड़े हुई चोरी से बाज़ार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं.दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत शहर के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चूने वाली गली स्थित सेंट्रल मार्केट का है. जहां पेंट और हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले मो. अरशद शम्सी रोजाना की तरह अपनी दुकान पर मौजूद थे. बुधवार दोपहर तकरीबन 12 बजे वह अपनी दुकान में कुछ काम करने लगे. इसी दौरान उन्होंने अपना मोबाइल काउंटर पर ही छोड़ दिया, इतने में वहां से गुज़र रहा एक युवक दुकान पर आया पहले उसने सामान लेने का बहाना करते हुए अपनी जेब से पैसे निकाले. कुछ देर दुकानदार को भांपने के बाद बड़े ही शातिराना अंदाज़ में उसने काउंटर पर रखे मोबाइल फोन को चोरी कर लिया.दिनदहाड़े दुकान से मोबाइल चोरीकुछ सेकेंड बाद जब दुकानदार वापस अपने काउंटर पर पहुंचा तो उनके होश उड़ गए. दिनदहाड़े उनकी ख़ुद की दुकान से उनका फ़ोन चोरी हो चुका था. शातिर चोर की चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब इसे दुकानदार की लापरवाही कहें या फिर बेखौफ चोर के हाथ की सफाई लेकिन दिनदहाड़े हुई चोरी से बाज़ार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन पांडेय ने बताया कि दुकानदार की ओर से मोबाइल चोरी की रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 19:37 IST

Source link