michael clarke picks india australia all time playing 11 dhoni gilchrist ponting tendulkar shane warne | माइकल क्लार्क ने चुनी सदी की IND-AUS सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन नामों से चौंकाया

admin

michael clarke picks india australia all time playing 11 dhoni gilchrist ponting tendulkar shane warne | माइकल क्लार्क ने चुनी सदी की IND-AUS सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन नामों से चौंकाया



Michael Clarke Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है. इस बीच ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने दोनों देशों की सर्वश्रेष्ठ कंबाइन प्लेइंग-11 चुनी है. यूट्यूब चैनल TAB पर बातचीत के दौरान क्लार्क से 2000 के बाद से दोनों देशों के खिलाड़ियों की संयुक्त टीम चुनने के लिए कहा गया. उन्होंने कई ऐसे नाम चुने, जिन्हें सुनकर शायद आप हैरान हो सकते हैं.
इन्हें बनाया ओपनर्स 
क्लार्क ने अपनी प्लेइंग-11 में भारत के वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रलिया के मैथ्यू हेडन को ओपनर बनाया. सेहवाग दाएं और हेडन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इनके अलावा रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ को शामिल करके टॉप-6 को पूरा किया.
किसे बनाया विकेटकीपर?
विकेटकीपिंग विभाग में क्लार्क ने सदी के दो महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी को चुना. अगर मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है तो उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और अगर मुकाबला भारत में होता है तो एमएस धोनी को प्लेइंग-11 में रखने की बात की.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 11, 2024
इस महान स्पिनर को भी जगह
शेन वॉर्न टीम में एकमात्र स्पिनर हैं, जो दुनिया के सबसे महान स्पिनर में से एक हैं. मुरलीधरन के बाद अगर किसी का नाम आता तो वह शेन वॉर्न ही हैं, जिन्होंने अपनी फिरकी से कई दिग्गज बल्लेबाजों को ढेर किया. क्लार्क ने तेज गेंदबाजी विभाग में ग्लेन मैक्ग्रा, जसप्रीत बुमराह और रेयान हैरिस को मौका दिया गया.
12वां खिलाड़ी भी चुना 
12वें खिलाड़ी के लिए उन्होंने मिचेल जॉनसन और जहीर खान का नाम लिया. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा या भारत में. क्लार्क ने कहा कि जहीर ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार थे, लेकिन उन्हें अतिरिक्त गति चाहिए थी और इसलिए उन्होंने जॉनसन का नाम लिया.
क्लार्क की बेस्ट प्लेइंग-11 
वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एडम गिलक्रिस्ट/एमएस धोनी, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और रयान हैरिस.
12वां खिलाड़ी – मिचेल जॉनसन/जहीर खान.



Source link